शाह रुख खान की फिल्म पठान को लेकर नया विवाद हो गया है। अब यूपी चाइल्ड वेलफेयर कमिटी ने बेशरम रंग गाने को सोशल मीडिया से हटाने की मांग कर दी है। उन्होंने डीजीपी को एक पत्र लिखा है।
नई दिल्ली, पठान के गाने बेशरम रंग से जुड़ा विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। अब उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की चाइल्ड वेलफेयर कमिटी ने डीजीपी को पत्र लिखकर सलाह दी है कि वह पठान के गाने बेशरम से जुड़ी क्लिप सोशल मीडिया से हटाए क्योंकि यह बच्चों के दिमाग पर विपरीत प्रभाव डाल रहा है।
बेशरम रंग को लेकर पहले भी हुआ विवाद बेशरम रंग को लेकर पहले भी विवाद हुआ था। दरअसल इस गाने में दीपिका पादुकोण के कपड़े और रंग को लेकर कई संस्थाओं ने विवाद खड़ा किया था । इसी के चलते फिल्म पठान को बायकॉट करने की भी मांग सोशल मीडिया पर उठी थी। पठान फिल्म में दीपिका पादुकोण के अलावा जॉन अब्राहम ने अहम भूमिका निभाई है। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। वहीं इस फिल्म को यशराज प्रोडक्शन ने बनाया है।
पठान में कई बदलाव करने की सेंसर बोर्ड ने भी दी हैं सलाहफिल्म पठान में कई बदलाव करने की भी सेंसर बोर्ड ने सलाह दी हैं। फिल्म में कई कलाकारों की अहम भूमिका है। इसे लेकर भी काफी विवाद हुआ था।