देश के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक आज केरल सहित कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली एनसीआर में बादल छाए रहेंगे। जानें मध्य प्रदेश-यूपी सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल।
नई दिल्ली, एजेंसी। उत्तर भारत में मानसून ने देरी से अपना असर दिखाया है। अदिकांश राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग (IMD) के ताजा अपडेट के मुताबकि, अगले 2-3 दिनों तक देश के मैदानी कृषि क्षेत्रों में झमाझम बारिश हो सकती है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार के कुछ जिलों समेत तमाम राज्यों में बारिश हो सकती है। दिल्ली एनसीआर की बात करें तो आज भी बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
जानें- देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, कहां होगी बारिशस्काईमेट वेदर के मुताबिक आज यानी मंगलवार को दक्षिण केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। केरल के शेष हिस्सों, आंतरिक तमिलनाडु, कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तर प्रदेश, बिहार की तलहटी और असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, तमिलनाडु के शेष हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश संभव है। गुजरात, महाराष्ट्र, पूर्वोत्तर भारत के शेष हिस्सों और पश्चिमी राजस्थान में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
यूपी के इन जिलों में भारी बारिश की संभावनामौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी लखनऊ में मंगलवार को आंशिक बादल छाए रहेंगे। एक या दो बार मामूली बरसात हो सकती है। गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, रायबरेली, अंबेडकरनगर, प्रयागराज, भदोही, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, गाजीपुर, मऊ, बलिया में बारिश का अलर्ट है। इन जगहों पर आज 5 मिमी से अधिक हो सकती है।
बिहार के इन 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्टबिहार में मानसून की मजबूत स्थिति बने होने से अगले 24 घंटों में पटना समेत प्रदेश के 20 जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं, 10 जिले अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, बेगूसराय, खगडिय़ा, भागलपुर, मुंगेर एवं बांका में एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया। राजधानी पटना सहित अन्य जगहों पर वज्रपात और मेघ गर्जन का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के सभी जिलों के एक या दो स्थानों पर वज्रपात की आशंका है। मौसम विज्ञानी की मानें तो इन दिनों मानसून ट्रफ अमृतसर, करनाल, बरेली होते हुए तटीय हिमालय के तलहटी से होकर गुजर रही है इसका प्रभाव प्रदेश के मानसून पर पड़ रहा है।
उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्टमौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तराखंड के देहरादून , नैनीताल , पौड़ी ,हरिद्वार ,चंपावत ,उधम सिंह नगर के अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश तथा शेष जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। जारी अलर्ट के मुताबिक राज्य के 3 जनपदों नैनीताल , उधम सिंह नगर और चंपावत में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। वहीं मौसम विभाग द्वारा पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका के चलते सतर्क रहने की सलाह दी गई है। इस दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन और चट्टानें खिसकने की आशंका है। इसके अलावा नदी-नालों के उफान पर आने और निचले क्षेत्रों में जलभराव होने के आसार हैं।
केरल में भीषण बारिश के बीच 7 जिलों में रेड अलर्टकेरल में लगातार हो रही बारिश के बीच आईएमडी ने सात जिलों में आज एक दिन के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। आईएमडी ने राज्य के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पत्तनमथिट्टा, अलप्पुझा, कोट्टायम, एर्णाकुलम और इडुक्की जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, दो अगस्त के लिए आठ, तीन अगस्त के लिए 12 और चार अगस्त के लिए भी 12 जिलों में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।