यूपी बोर्ड के कक्षा-नौ एवं 11 के छात्र-छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण के लिए उनके शैक्षिक विवरण उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त तय की गई है। वर्ष 2024 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त तय की गई है।
प्रयागराज, यूपी बोर्ड के कक्षा-नौ एवं 11 के छात्र-छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण के लिए उनके शैक्षिक विवरण उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त तय की गई है। इसी के साथ वर्ष 2024 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तिथि विलंब शुल्क के साथ 20 अगस्त तय की गई है। सचिव ने बताया है कि वर्ष 2023 की हाईस्कूल कंपार्टमेंट परीक्षा का परीक्षाफल नौ अगस्त को घोषित किया जा चुका है। ऐसे में इसमें उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को निर्देशित किया गया है कि वे परिषद की वेबसाइट से अपना इंटरनेट का अंकपत्र डाउनलोड कर तत्काल संबंधित विद्यालयों में प्रवेश ले लें।
साथ ही इस निर्धारित तिथि के अंदर अपना अग्रिम पंजीकरण आवेदन प्रधानाचार्य के माध्यम से आनलाइन अपलोड करा लें। सचिव ने जिला विद्यालय निरीक्षकों से कहा है कि आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथियां चूंकि बहुत नजदीक है, इस कारण अपने-अपने जनपदों में तत्काल व्यापक प्रचार प्रसार पुन: कराएं, जिससे कोई छात्र-छात्रा पंजीकरण/परीक्षा संबंधी आवेदन आनलाइन करने से छूटने न पाएं।