उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 2.63 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई। अब तक कुल 5.73 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। अब पॉजिटिविटी रेट 0.07 प्रतिशत है। अब सक्रिय केस घटकर 3046 रह गए हैं।
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 190 नए रोगी मिले, जबकि कोरोना से 25 और मरीजों की मौत हुई है। इसी अवधि में 261 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। महोबा कोरोना मुक्त हो चुका है और इसके सहित आठ जिलों में अब कोरोना के 10 से कम मरीज हैं। इसमें चित्रकूट, कौशांबी, अमरोहा, श्रावस्ती, कानपुर देहात, हमीरपुर और कासगंज शामिल है। अब 58 जिलों में कोरोना के 50 से कम रोगी हैं।
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 2.63 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई। अब तक कुल 5.73 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। अब पॉजिटिविटी रेट 0.07 प्रतिशत है। कोरोना से 25 और मरीजों की मौत हुई। अब तक कुल 22,559 रोगी संक्रमण से जान गवा चुके हैं। अब सक्रिय केस घटकर 3,046 रह गए हैं। अब तक कुल 17.05 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 16.80 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट 98.5 प्रतिशत है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के गहन अध्ययन और परीक्षण के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग की सुविधा को लगातार बढ़ाया जा रहा है। बीएचयू, वाराणसी, केजीएमयू लखनऊ और सीडीआरआइ, आइजीआइबी, दिल्ली के सहयोग से जीनोम परीक्षण कराया जा रहा है। अध्ययन की यह रिपोर्ट डेल्टा प्लस वैरिएंट से बचाव के लिए प्रबंधन में सहायक होगी। प्रदेश में जल्द ही 11 नई आरटीपीसीआर टेस्ट प्रयोगशालाएं क्रियाशील हो जाएंगी। इसके साथ ही, प्रदेश के 45 जिलों में आरटीपीसीआर टेस्ट प्रयोगशालाएं हो जाएंगी। शेष 30 जनपदों में भी अगले तीन-चार माह के भीतर ऐसी प्रयोगशालाएं स्थापित हो जाएंगी।
देश के 11 राज्यों में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ‘डेल्टा प्लास’ से संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश को विशेष सतर्कता बरती जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार इस बार का वैरिएंट पहले की अपेक्षा कहीं अधिक खतरनाक है। कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में अब तक तीन करोड़ चार लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण केंद्रों पर लोगों का उत्साह सुखद है। बड़ी संख्या में लोग वैक्सीनेशन के लिए आ रहे हैं।