उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार लोगों की जान ले रहा है। सरकार के व्यापक इंतजान करने के बावजूद मृत्यु दर में कमी नहीं आ रही है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 352 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है।
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार लोगों की जान ले रहा है। सरकार के व्यापक इंतजाम करने के बावजूद मृत्यु दर में कमी नहीं आ रही है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 352 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है, जबकि अब तक कुल 13,798 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। सबसे ज्यादा चिंताजनक स्थिति कानपुर की है। वहां 66 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 25,858 नए मामले आए हैं और 38,683 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। अब राज्य में 2,72,568 कोरोना के कुल एक्टिव केस हैं।
राजधानी लखनऊ में लगातार सबसे ज्यादा संक्रमित केस मिलने का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में लखनऊ में सबसे ज्यादा 2407 संक्रमित केस मिले हैं, जबकि 22 लोगों की मौत हो गई है। यहां थोड़ी राहत देने वाली खबर यह है कि कुल संक्रमितों से ज्यादा लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चाज हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 5,079 लोग कोरोना को मत दे दी है। यहां अब भी 33,689 कोरोना के सक्रिय केस हैं।
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सोमवार को दो लाख आठ हजार 558 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए। इनमें से एक लाख 18 हजार से अधिक आरटीपीसीआर के जरिए जांच की गई। अब तक प्रदेश में कुल चार करोड़ 18 लाख 223 जांचें की जा चुकी हैं।
यूपी अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार घटने की तरफ है। ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ने की तरफ है। 30 अप्रैल को प्रदेश में 34,626 मामले आए थे और 32,494 लोग संक्रमण से मुक्त हुए थे। वहीं, कल 25,858 नए मामले आए हैं और 38,683 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं।