दिवंगत बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और उसके दो सरकारी गनर की प्रयागराज में हत्या के बाद पुलिस लगातार शूटरों की तलाश कर रही है। मंगलवार को अतीक चकिया कार्यालय को तोड़ा गया तो उसमें असलहे व नकदी बरामद हुई।
प्रयागराज। माफिया अतीक का कार्यालय लेकिन सुविधाएं रंगमहल जैसी। पीडीए द्वारा कुछ हिस्सा तोड़े जाने और माफिया विरोधी अभियान के बावजूद किसी की हिम्मत नहीं पड़ी कि भवन में दाखिल हो जाए। अब इसी भवन के पिछले हिस्से से नकदी और हथियार बरामद होने के बाद जब पुलिस ने अंदर जाकर दोनों तल का मुआयना किया तो अय्याशी के संसाधनों को देख सभी हैरान रह गए।
कब्रिस्तान के सामने बना आलिशान कार्यालयकरबला में कब्रिस्तान के सामने सड़क के कोने में बड़े प्लाट पर बना है अतीक का आलीशान कार्यालय भवन। इस भवन को बसपा शासन के दौरान भी तोड़ा गया था। अतीक और अशरफ समेत ज्यादातर गुर्गे गिरफ्तार कर जेल में डाल दिए गए थे। फिर 2012 में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो अतीक समेत गिरोह के सभी सदस्य जेल से रिहा होते गए।
पुलिस ने बरामद किए 10 हथियार और नकदीचकिया कार्यालय को नए सिरे से बनाया गया और भव्य इमारत खड़ी कर दी गई। दो साल पहले माफिया विरोधी अभियान शुरू हुआ तो अतीक के खिलाफ एक्शन लेते हुए चकिया कार्यालय के अवैध हिस्से को जेसीबी से तोड़ा गया। अब उमेश पाल हत्याकांड के 25 दिन बाद मंगलवार शाम पुलिस ने इसी भवन के पिछले हिस्से में जमीन के नीचे गड्डे में छिपाकर रखे 10 हथियार और नकदी बरामद की तो पुलिस आयुक्त रमित शर्मा समेत अन्य अधिकारी पहुंचे।
किसी रंगमहल से कम नहीं माफिया का कार्यालयइमारत का मुआयना कर वह भी दंग रह गए। जिसे माफिया का कार्यालय बताया जाता रहा, वह तो रंगमहल जैसा निकला। इमारत के सामने का हिस्सा और चहारदीवारी टूटी है लेकिन पिछले हिस्से के गेट से अंदर दाखिल होने में कोई दिक्कत नहीं। नीचे कांच से बना कार्यालय है जहां अतीक और अशरफ अलग-अलग बैठते थे। उसके पीछे टायलेट। फिर पीछे तीन कमरे में हैं।
यहीं से होती थी अतीक की चुनाव तैयारियांसीढ़ी से ऊपर जाने पर एक बड़ा हाल है जिसकी आलमारियों में अतीक की चुनाव प्रचार सामग्री भरी है। इसे अतीक का वार रूम भी कहते हैं जहां वह अपने लोगों के साथ बैठकर चुनावी तैयारी करता था। उससे सटा किचन और चार कमरे हैं। एक कमरे की फर्श पर इस तरह से तीन हिस्सों में सोफानुमा गद्दे लगे हैं जैसे पुराने जमाने में कोठों पर मुजरा सुनने जाने वालों के लिए लगते थे। यहां हुक्का पिया जाता था। हुक्का के पाइप पड़े दिखे हैं।
भवन में अतीक के गुर्गों को होता है आना-जानाकिचन में बर्तन और राशन है। गैस चूल्हा और हीटर के साथ राशन सामग्री है। एक बर्तन में रोटी थी जो कुछ दिन पुरानी रही होगी। बगल के कमरे में सोफे और आलमारियां जिनमें सामान भरे हैं। इससे साफ है कि भले अतीक जेल में है और भवन में तोड़फोड़ की गई लेकिन उसमें गिरोह के खास लोगों का आना-जाना लगातार बना रहा है। भवन के निचले भाग में पीछे एक पेड़ और दो मजार भी है।