इसी क्रम में रविवार को भी एसई-चौक,एसई.तालकटोरा, एक्सइन-अपट्रान,एसडीओ ऐशबाग, एसडीओ पाल तिराहा,एसडीओ नूरबाड़ी,एसडीओ ऐशबाग, जेई चौक आदि
लखनऊ। आवाज़ — ए — लखनऊ ! पुराने लखनऊ में हज़रत अली की शहादत पर 19वी वा 21वी रमज़ान को निकलने वाले ऐतिहासिक जुलूस के मद्देनजर पुलिस वा ज़िला प्रशासन की मीटिंगे लगातार चल रहीं है।ताकि जुलूस को शांतिपूर्ण संम्पन कराया जा सके।साथ जुलूस के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इस लिहाज से नगर निगम वा बिजली अधिकारी भी पूरी तरह अपनी ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को भी एसई-चौक, एसई.तालकटोरा, एक्सइन-अपट्रान, एसडीओ ऐशबाग, एसडीओ पाल तिराहा,एसडीओ नूरबाड़ी,एसडीओ ऐशबाग, जेई चौक आदि ने जुलूस निकलने वाले मार्गों का जायज़ा लिया।
लेसा के सभी अधिकारी पुराने लखनऊ के रुस्तम नगर,न्यू नजफ, छोटे शाह आलम रोड, जियाउद्दीनदौला कर्बला, काज़मैन रोड, कूफ़ा, मंसूर नगर, विकटोरिया स्टीट, हैदरगंज, बुलाकी अड्डा, मिल एरिया मार्गो के पोल, ट्रांसफार्मर आदि का जायज़ा लिया।जहां जो कमी थी उसे भी पूरा कराया।साथ ही कटे फ़टे वायर को भी बदलवाया। इसके बाद बिजली अधिकारी तालकटोरा स्थित कर्बला पहुँचे और वहाँ पर बारीकी से जायज़ लिया मुतवल्ली से भी मिलकर बात की। बताते चले हर वर्ष निकलने वाले इस जुलूस में पुलिस वा जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ नगर निगम, सिविल डिफेंस की टीम तथा समाज सेवियों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है।