केंद्रीय विधि मंत्री सह पटना साहिब के भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि कोरोना काल के बाद मोदी सरकार ने ऐतिहासिक बजट लाया है। कोरोना काल की चुनौतियां, पीड़ा और अवसर के बीच बजट लाने से पहले मोदी सरकार ने 27 लाख करोड़ का पैकेज दिया। अब ऐतिहासिक बजट लाकर सरकार ने स्वस्थ, स्वच्छ, सुरक्षित व संकल्पित भारत का सपना साकार किया है।
देशव्यापी बजट पर प्रेस ब्रीफिंग के क्रम में शनिवार को पटना में प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य में 94 हजार करोड़ का बजट दो लाख 38 हजार करोड़ कर दिया गया है। इसमें आत्मनिर्भर योजना में 64 हजार 180 करोड़ की नई योजना शामिल है। 35 हजार करोड़ कोरोना वैक्सीन के लिए प्रावधान किया गया है लेकिन जरूरत हुई तो और राशि दी जाएगी। जल-जीवन-मिशन के तहत दो लाख 87 करोड़ की योजना लाई जाएगी। शहरी निकायों में साफ जल सुनिश्चित की जाएगी। स्वच्छ भारत के तहत एक लाख 41 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। पिछड़े 112 जिलों में पोषण अभियान चलेगा। कृषि में स्वामित्व योजना लाई जा रही है। कृषि लोन के लिए 16 लाख पांच हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने कहा कि 100 ई-मंडी बनाए जाएंगे। प्रवासी मजदूरों के लिए वन नेशन-वन राशन कार्ड पर तेजी से काम होगा। उत्पादन आधारित इंसेंटिव दिए जाएंगे। इसका टेक्सटाइल्स, टेलकम, फर्नीचर आदि 12 क्षेत्र में विस्तार करते हुए एक लाख 97 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। पांच लाख करोड़ से अधिक पूंजीगत व्यय होगा। आठ करोड़ उज्ज्वला योजना के लाभार्थी हो चुके हैं। इसमें एक करोड़ और जोड़े जाएंगे। वहीं रेलवे के क्षेत्र में बिहार के लिए 5150 करोड़ बजट प्रावधान किया गया है। बिहार में 57 नए रेल परियोजनाओं पर काम हो रहा है जिस मद में 78 हजार करोड़ खर्च होने हैं। बिहार के 45 हजार गांवों में ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का काम शुरू हो चुका है। सचिन तेंदुलकर पर शिवानंद तिवारी के बयान पर कहा कि जो लिबरल बनते हैं, वे ऐसा बयान देते हैं। सचिन ने क्रिकेट के माध्यम से देश का मान बढ़ाया है। मौके पर महामंत्री जनक राम व सुशील चौधरी, प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल, विधायक अरुण कुमार सिन्हा