परिजनों ने इधर उधर काफी खोजबीन की पर कहीं पता न चलने पर पिता सतीश वर्मा पुत्र स्वर्गीय मायाराम ने शाम को ही कोतवाली आकर शिकायती पत्र देते हुए बच्चे का लापता होने की बात कही
पुरवा उन्नाव- मो०अहमद,चुनई प्राप्त विवरण के अनुसार मामला कोतवाली क्षेत्र से 10किलो मीटर की दूरी पर स्थित ग्राम सलेथू का है जहां14 मई 021 को शिवा उम्र 7 वर्ष पुत्र सतीश कुमार वर्मा लगभग शाम 5 बजे घर से गायब हो गया था, परिजनों ने इधर उधर काफी खोजबीन की पर कहीं पता न चलने पर पिता सतीश वर्मा पुत्र स्वर्गीय मायाराम ने शाम को ही कोतवाली आकर शिकायती पत्र देते हुए बच्चे का लापता होने की बात कही जिसपर कोतवाली पुलिस ने मु०अ०स०140/2021 धारा 363 गुमशुदगी दर्ज कर ली वही दूसरे ही दिन सुबह 15-मई को घर से सौ मीटर की दूरी पर विद्यालय के पास मासूम शिवा का शव पड़ा देखा गया
जिसकी सूचना गांव तथा आसपास के इलाकाई गावों में जंगल की आग की तरह फैल गयी, और देखते ही देखते बड़ी सख्या में लोगों की भीड़ इकटठा हो गयी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जरुरी लिखा पढ़ी की बात करने लगी तभी ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा औंर पुलिस के विरोध में नारेबाजी करने लगें जिसमें बड़ी संख्या में महिलायें व पुरुष शामिल थे,
वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुबीर सिहं की सूचना पर पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी,अपर पुलिस अधीक्षक के अलावा सर्किल के कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गयी और ग्रामीणों को समझा बुझाकर जरुरी लिखा पढ़ी कर शव को शव विच्छेदन गृह उन्नाव भेजा गया वही मृतक की मां के शक पर जेठ के लड़के बऊवा उर्फ अवनीश को हिरासत में लेकर पूछं तांछ किया जहां पुलिस के अनुसार बउवा ने सच बताते हुए जुर्म स्वीकार कर लिया है।