केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों पर घमासान अभी थमता नजर नहीं आ रहा है। किसानों का धरना समाप्त कराने के लिए गुरुवार को दिनभर गाजीपुर बॉर्डर पर चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद देर रात पुलिस को बैरंग ही लौटना पड़ा था। बीकेयू नेताओं के आह्वान पर गुरुवार देर रात पश्चिमी उत्तर प्रदेश से करीब 500 किसान धरनास्थल पर पहुंच गए हैं। यहां किसानों का विरोध प्रदर्शन अब भी जारी है। इस बीच राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के नेता जयंत चौधरी शुक्रवार सुबह बीकेयू प्रवक्ता राकेश टिकैत और अन्य किसानों से मिलने के लिए धरना स्थल पर पहुंचे हैं।
जयंत चौधरी ने कहा कि सरकार को किसानों की आवाज सुननी चाहिए और उनकी मांगें माननी चाहिए। आज संसद के बजट सत्र का पहला दिन है और ये मुद्दा संसद के अंदर भी उठना चाहिए। अगर सरकार पीछे हटती है तो इससे उनकी कमजोरी नहीं झलकेगी। प्रधानमंत्री सब विषयों पर बोलते हैं, किसान के बारे में भी बोल दें।