भारत और अमेरिका में गुरुवार को कई ऐसी घटनाएं घटीं जो सुर्खियां बनीं। भारत में महाराष्ट्र में एक ओर जहां सियासी ड्रामा जारी है। वहीं अमेरिका से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संपत्ति को लेकर एक चौकाने वाला खुलासा हुआ है। अमेरिका के जार्जिया में 36 वर्षीय भारतवंशी मंदीप सिंह की नाबालिगों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों भारत और अमेरिका के संबंध पिछले कई सालों से बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं। पूरी दुनिया की नजर इन पर रहती है। भारत और अमेरिका में गुरुवार को कई ऐसी घटनाएं घटीं, जो सुर्खियां बनीं। भारत की प्रमुख खबरों की बात करें तो एनसीपी नेता अजित पवार की महाराष्ट्र सरकार में एंट्री हो गई है। अजित पवार ने रविवार को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। उनके साथ आठ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी। अजित पवार की एंट्री के बाद एकनाथ शिंदे गुट के विधायक नाराज बताए जा रहे थे। कहा जा रहा था कि एकनाथ शिंदे सीएम पद से इस्तीफा देंगे। वहीं, आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली के कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई।
वहीं, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुख्य धन जुटाने वाली समिति ने अप्रैल-जून की अवधि के दौरान पिछले तीन महीनों की तुलना में लगभग दोगुना धन जुटाया। दूसरी तिमाही में 35 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक राशि जुटाई। ट्रंप के लिए ये धन आना राष्ट्रपति चुनाव के लिए उनकी स्थिति को और मजबूत करता है।
दिल्ली में राजस्थान विधानसभा चुनाव का रोडमैप तैयार, सचिन पायलट बोले- हम मिलकर लड़ेंगे
राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के कांग्रेस कार्यालय में बैठक आयोजत की गई। इस बैठक का लक्ष्य था कि किस तरह राजस्थान में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनाई जाए। इस बैठक में सीएम अशोक गहलोत वर्चुअल रूप से मौजूद हुए। कांग्रेस ने बैठक के बाद कहा कि पार्टी राज्य में एक जुट होकर चुनाव लड़ेगी।
एकनाथ शिंदे ने तोड़ी चुप्पी, देखें- महाराष्ट्र के सीएम पद से इस्तीफे के सवाल पर क्या दिया जवाब
एनसीपी नेता अजित पवार की महाराष्ट्र सरकार में एंट्री हो गई है। अजित पवार ने रविवार को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। उनके साथ आठ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी। अजित पवार की एंट्री के बाद एकनाथ शिंदे गुट के विधायक नाराज बताए जा रहे थे। कहा जा रहा था कि एकनाथ शिंदे सीएम पद से इस्तीफा देंगे।
SC ने जम्मू-कश्मीर में जल्द चुनाव की मांग पर सुनवाई टाली, कहा- अनुच्छेद 370 का मामला अभी लंबित
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में बिना किसी देरी के विधानसभा चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग को निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी। SC का कहना है कि अनुच्छेद 370 से संबंधित मामला 11 जुलाई को सूचीबद्ध है और वे इसके बाद ही इस याचिका पर सुनवाई करेंगे।
कानून के शिकंजे में फसने के बाद भी फायदे में डोनाल्ड ट्रम्प, दूसरी तिमाही में जुटाया दोगुना धन
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुख्य धन जुटाने वाली समिति ने अप्रैल-जून की अवधि के दौरान पिछले तीन महीनों की तुलना में लगभग दोगुना धन जुटाया। दूसरी तिमाही में 35 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक राशि जुटाई। ट्रंप के लिए ये धन आना राष्ट्रपति चुनाव के लिए उनकी स्थिति को और मजबूत करता है।
USS मैकफॉल को देख ‘नौ दो ग्यारह’ हुआ ईरानी जहाज, ओमान की खाड़ी में टैंकरों को कर रहा था जब्त
अमेरिकी नौसेना के मुताबिक एक ईरानी नौसैनिक जहाज ओमान की खाड़ी में अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में बुधवार को स्थानीय समयानुसार एक बजे तेल टैंकर टीआरएफ मॉस के पास पहुंचा। हालांकि अमेरिकी नौसेना के पहुंचने पर ईरानी जहाज घटनास्थल से नौ दो ग्यारह हो गया। एक बयान में कहा गया कि जब अमेरिकी नौसेना का यूएसएस मैकफॉल पहुंचा तो ईरानी जहाज घटनास्थल से चला गया।
अमेरिका में हुई गोलीबारी में भारतवंशी की मौत, हिरासत में लिए गए दो नाबालिग
अमेरिका के जार्जिया में एक स्टोर पर क्लर्क के रूप में कार्य करने वाले 36 वर्षीय भारतवंशी मंदीप सिंह की नाबालिगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना 28 जून की है। वह एक महीने से भी कम समय से यहां कार्य कर रहे थे।