राजस्‍थान में ओमिक्रोन के 21 नए मामले, राज्‍यों से सख्‍त की पाबंदियां, केंद्र ने भी उठाए कदम, जानें देश में कुल कितने मामले

देश में कोरोना के नए वैरिएंट का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। देश में ओमिक्रोन के कुल मामलों की संख्‍या 415 तक पहुंच गई है। राजस्‍थान में ओमिक्रोन के 21 नए मामले सामने आए हैं। जानें ताजा अपडेट…

 

नई दिल्‍ली, एजेंसियां। देश में कोरोना के नए वैरिएंट का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। देश में ओमिक्रोन के कुल मामलों की संख्‍या 415 तक पहुंच गई है। राजस्‍थान में ओमिक्रोन के 21 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 11 जयपुर में, छह अजमेर जबकि तीन उदयपुर में पाए गए हैं। इनमें से एक मरीज महाराष्ट्र का है। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को बताया कि इनकी जीनोम रिपोर्ट में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राजस्‍थान में कोरोना के इस वैरिएंट के मामले बढ़कर 43 हो गए हैं। कोरोना के नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए सरकारों ने कदम उठाने शुरू किए हैं।

महाराष्‍ट्र में सबसे ज्‍यादा मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सबसे अधिक 108 मामले सामने आए। इसके बाद दिल्ली में 79, गुजरात में 43, राजस्‍थान में 43, तेलंगाना में 38, केरल में 37, तमिलनाडु में 34 और कर्नाटक में 31 मामले सामने आए हैं।

केंद्र सरकार ने भेजी टीमें

केंद्र सरकार ने 10 चिन्हित राज्यों में केंद्रीय टीमों को तैनात करने का फैसला किया है। इनमें वे राज्‍य हैं जहां ओमिक्रोन और कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़ रही है। साथ ही इन राज्‍यों में टीकाकरण की धीमी गति देखने को मिल रही है। ओमिक्रोन अब तक 17 राज्‍यों तक पहुंच गया है।

विशेषज्ञों ने किया आगाह

इस बीच कोविड-19 विशेषज्ञ समिति (केरल) के सदस्य डा. टीएस अनीश ने कहा कि दो से तीन हफ्ते में ओमिक्रोन के मामलों की संख्या एक हजार तक पहुंच सकती है। वहीं डब्‍ल्‍यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने चेतावनी दी है कि तमिलनाडु में ओमिक्रोन के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा सकती है। ओमिक्रोन इतनी तेजी से फैल सकता है कि तैयारी के लिए समय नहीं मिलेगा।

शुरू हुआ पाबंदियों का दौर

कोरोना और ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने रात्रि में 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का एलान किया है। इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाएं खुली रहेंगी। गुजरात, मध्य प्रदेश और यूपी भी ऐसे कदम उठा चुके हैं। गुजरात के आठ प्रमुख शहरों (अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, गांधीनगर, भावनगर, जामनगर और जूनागढ़) में भी नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।

अलर्ट हुई महाराष्‍ट्र सरकार

महाराष्ट्र सरकार ने मामलों की रोकथाम के लिए नए कोविड ​​दिशानिर्देशों की घोषणा की है। सार्वजनिक जगहों पर पांच से अधिक व्यक्तियों को सुबह 9 बजे से 6 बजे तक प्रतिबंधित किया गया है। इनडोर शादियों में केवल 100 लोगों को अनुमति दी गई जबकि आउटडोर समारोह में 250 से अधिक लोग नहीं हो सकते हैं। जिम, स्पा, होटल, थिएटर और सिनेमा हाल को 50 फीसद क्षमता के साथ खोले जाने की अनुमति है।

क्रिसमस और नए साल पर दिल्‍ली और मुंबई में सख्‍ती

बृहन्मुंबई महानगर पालिका यानी बीएमसी ने शहर में किसी भी बंद या खुले स्थान पर नववर्ष के उपलक्ष्य में समारोह आयोजित करने और लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध लगा दिया है। लोगों से क्रिसमस और नए साल पर पार्टियों में जाने से बचने को कहा गया है। मुंबई में 31 दिसंबर की मध्यरात्रि तक धारा-144 को लागू की गई है। दिल्ली में भी क्रिसमस और नए साल के जश्न पर पाबंदी है। रेस्टोरेंट और बार अब 50 फीसद लोगों की संख्या के साथ खुलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *