रामनवमी पर रामलला के होने वाले अभिषेक के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं वहीं, राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष बोले कि निर्माण पूरा करने के लिए चुनौतियां कम नहीं हो रही हैं।
अयोध्या ; राम मंदिर भवन निर्माण समिति की बैठक में शामिल होने के लिए अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र अयोध्या पहुंच गए उन्होंने बताया कि इस बार फिर रामनवमी के दिन दोपहर ठीक 12:00 बजे रामलला के मस्तक पर सूर्य की किरणें अभिषेक करेंगी इसकी तैयारी शुरू हो गई नृपेंद्र ने बताया कि लक्ष्य के अनुरूप राम मंदिर का निर्माण पूरा करने में निर्माण समिति के सामने चुनौतियां कम नहीं हो रही हैं। महाकुंभ के बाद अब होली और रामनवमी सामने इस दौरान राम मंदिर में काम करने वाले मजदूर त्योहार मनाने अपने-अपने घर चले जाते हैं, जिससे निर्माण कार्य में बाधा पहुंचती है।
समिति अध्यक्ष ने बताया कि शनिवार को जयपुर से गोस्वामी तुलसी दास की मूर्ति अयोध्या पहुंच जाएगी उम्मीद है कि रविवार को इसकी स्थापना भी हो जाए राम मंदिर के शिखर का निर्माण भी तेजी से चल रहा इसमें 18 कड़ी बननी है। 18 में से 11 कड़ी बनकर तैयार हो गई मंदिर में चार लाख 50 हजार क्यूबिक पत्थर लग रहे हैं। इसमें अब सिर्फ 20 हजार क्यूबिक पत्थर लगने बाकी हैं।उम्मीद की जा रही है कि 15 अप्रैल तक राम मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा राम मंदिर परिसर में लगने वाली सभी मूर्तियां चाहे वह सप्त मंदिर की हों या परकोटे की हों या फिर राम दरबार की, सभी मूर्तियां 30 अप्रैल तक राम मंदिर परिसर में पहुंच जाएंगी 25 मार्च से 15 अप्रैल के बीच सभी मूर्तियां स्थापित भी कर दी जाएंगी सप्त मंदिर के बीच बनने वाला जलाशय भी तीन माह में तैयार हो जाएगा।