श्रीमद्भागवत पुराण कथा का आयोजन जिसमें राम कैकेई सवांद पर छलके भक्तो की आंखों से आंसू नयन उमाशंकर ने बताया की मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने जो माता के उपदेश पर बलिदान दिया वो बलिदान सदैव दुनिया याद रखेगी।
आवाज –ए–लखनऊ ~ संवाददाता- महेन्द्र कुमार
हसनगंज उन्नाव – तहसील क्षेत्र के गांव मौलाबाकीपुर में ठाकुर जी के दरबार में शास्त्री उमा शंकर द्विवेदी के द्वारा किया गया श्रीमद्भागवत पुराण कथा का आयोजन जिसमें राम कैकेई सवांद पर छलके भक्तो की आंखों से आंसू नयन उमाशंकर ने बताया की मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने जो माता के उपदेश पर बलिदान दिया वो बलिदान सदैव दुनिया याद रखेगी।
और बताया की अभी तीन दिवस ही हुऐ हैं अभी मनमोहन जी के दरबार मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की जायेंगी उन्होंने ने बताया की आठ नवम्बर तक झांकिया निकाली जायेंगी जिसमे सहयोगी ढोलक पर लाल बहादुर ऊर्फ लालिया व झिका पर बबलू हरमुनिया पर सुर्जपाल भगवंत खेड़ा ने अपनी कला से श्रीमद भागवत कथा सुनने आये भक्तो का मन मोहित कर लिया।