आगरा व मथुरा के बाद अयोध्या में पर्यटकों व श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर सेवा जल्द शुरू करने की तैयारी की जा रही है। पर्यटन विभाग सोमवार को कंपनी के चयन की प्रक्रिया पूरी कर लेगा। इसके बाद कुछ औपचारिकताओं को पूरा कर 22 जनवरी से पहले अयोध्या में भी हेलीकॉप्टर सेवाओं का संचालन शुरू करने की तैयारी की जा रही है।
लखनऊ । आगरा व मथुरा के बाद अयोध्या में पर्यटकों व श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर सेवा जल्द शुरू करने की तैयारी की जा रही है। पर्यटन विभाग सोमवार को कंपनी के चयन की प्रक्रिया पूरी कर लेगा। इसके बाद कुछ औपचारिकताओं को पूरा कर 22 जनवरी से पहले अयोध्या में भी हेलीकॉप्टर सेवाओं का संचालन शुरू करने की तैयारी की जा रही है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा व मथुरा में 25 दिसंबर से हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू करने के बाद अयोध्या में भी इसे जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए थे। बीते वर्ष उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 32 करोड़ घरेलू पर्यटकों का आगमन हुआ था। घरेलू पर्यटकों को सबसे ज्यादा वाराणसी ने आकर्षित किया था।
अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रदेश में देश व विदेश से आने वाले पर्यटकों की संख्या में और ज्यादा बढ़ोतरी होनी तय है। इसी के मद्देनजर सरकार सभी प्रमुख पर्यटक स्थलों के लिए सड़क व एयर कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाने पर तेजी के काम कर रही है। अयोध्या में हेलीकॉप्टर सेवाओं के संचालन के लिए इच्छुक कंपनियों के साथ विभाग की एक बैठक तीन जनवरी को चुकी है। आठ जनवरी को दोबारा होने वाली बैठक में कंपनी का नाम तय कर लिया जाएगा। इसके बाद कुछ और औपचारिकताएं पूरी कर अयोध्या में हेलीकॉप्टर सेवाओं का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
अधिकारियों को दिए जा चुके हैं निर्देश
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं कि वह जल्द से जल्द अयोध्या में हेलीकाप्टर सेवा उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया पूरी करें। अगले सप्ताह ही यह भी तय हो जाएगा कि अयोध्या से कहां-कहां के लिए हेलीकॉप्टर सुविधा उपलब्ध होगी।