अयोध्या में राम मंदिर के पहले और दूसरे तल में म्यूजियम बनाया जा रहा यह अत्याधुनिक तकनीक से लैस होगाअगले पांच माह में हनुमान जी की जो लीला कृत्य रही है उसे हाई टेक्नोलॉजी के तहत श्रद्धालु देख सकेंगे इसके साथ एक ऐसी दीर्घा बनाई जा रही है जो राम मंदिर के 500 वर्षों के संघर्ष का इतिहास बताएगी
अयोध्या ; राममंदिर के पहले व दूसरे तल में म्यूजियम भी बनाया जा रहा है इसमें 12 गैलरी दीर्घा होगी पांच ऐसी दीर्घा होगी जो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी 3D, 7D और एमरशिप टेक्नोलॉजी से सुसज्जित होगी इसके साथ ही मार्च तक मंदिर में लगने वाली सभी मूर्तियों को स्थापित कर दिया जाएगा यात्री सुविधा केंद्र में फरवरी के प्रथम या द्वितीय सप्ताह में गोस्वामी तुलसीदास की प्रतिमा स्थापित कर दी जाएगी म्यूजियम में दीर्घा को लेकर नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि इसमें एक ऐसी दीर्घा होगी जो हनुमान जी की होगी यह दीर्घा एमरशिप टेक्नोलॉजी से सुसज्जित होगी इसके लिए केंद्र सरकार ने आईआईटी चेन्नई को ये जिम्मेदारी दी उन्हें भुगतान भी कर दिया गया है अगले पांच माह में हनुमान जी की जो लीला कृत्य रही है उसे हाई टेक्नोलॉजी के तहत श्रद्धालु देख सकेंगे इसके साथ एक ऐसी दीर्घा बनाई जा रही है जो राम मंदिर के 500 वर्षों के संघर्ष का इतिहास बताएगी कानूनी लड़ाई के सारे डॉक्यूमेंट भी दीर्घा में रखे जाएंगे इसे कानूनी दीर्घा कहा जाएगा खुदाई के दौरान जो भी तथ्य मिले थे,
उनको भी इसी दीर्घा में रखा जाएगा राम मंदिर आंदोलन में जिन महान विभूतियों ने अपने प्राण न्यौछावर किए हैं, उनको अमर रखने के लिए इस कानूनी दीर्घा के बाद जो अगली दीर्घा होगी इन लोगों की कथा या गाथा जो भी योगदान रहा है उसे स्थान दिया जाएगा उम्मीद है कि नौ महीने में यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा यदि पूर्ण नहीं हुआ तो आंशिक रूप से जरूर पूर्ण हो जाएगा जो श्रद्धालु रामलला का दर्शन करने आ रहे हैं, उनका दर्शन के बाद या दर्शन के पहले वे म्यूजियम का अवलोकन कर सकेंगे राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि राम मंदिर में सभी मूर्तियां मार्च तक स्थापित हो जाएंगी मुख्य मंदिर, सप्त मंदिर और परकोटा में सभी मूर्तियां स्थापित कर दी जाएगी इसके साथ ही यात्री सुविधा केंद्र में गोस्वामी तुलसीदास जी की प्रतिमा फरवरी के प्रथम सप्ताह या द्वितीय सप्ताह में स्थापित कर दी जाएगी।