उत्तर प्रदेश में अब राशन की दुकानों पर भी एलपीजी सिलिंडर मिल सकेगा। यह एलपीजी सिलेंडर 5 किलोग्राम का होगा। सभी जिलाधिकारियों और जिला आपूर्ति अधिकारियों को इस बारे में निर्देश जारी कर दिया गया है।
लखनऊ, आवाज़ ~ ए ~ लखनऊ । उत्तर प्रदेश में राशन की दुकानों से अब पांच किलोग्राम के छोटे एफटीएल (फ्री ट्रेड एलपीजी) सिलिंडर भी मिलेंगे। ‘छोटू’ ब्रांड नाम से उपलब्ध यह सिलिंडर सीधे उपभोक्ताओं को बिक्री किये जाएंगे। उपभोक्ता राशन दुकानों पर इन सिलिंडर को रीफिल भी करा सकेंगे। इसके लिए एलपीजी वितरक राशन विक्रेताओं से अनुबंध करते हुए उन्हें प्वाइंट आफ सेल के रूप में नियुक्त करेंगे। राशन दुकानदार प्वाइंट आफ सेल के माध्यम से उपभोक्ताओं को अनुमन्य खुदरा मूल्य पर सिलिंडर उपलब्ध कराएंगे। राशन दुकानदारों को तेल कंपनियों द्वारा निर्धारित मार्जिन मनी लाभांश के रूप में प्राप्त होगी।
पहली बार सिलिंडर लेने के लिए देना होगा पहचान पत्रअपर आयुक्त खाद्य अनिल कुमार दुबे ने बताया कि उपभोक्ता को पहली बार सिलिंडर प्राप्त करते समय राशन दुकानदार को अपने मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक, पासबुक, कर्मचारी पहचान पत्र, पासपोर्ट, छात्र पहचान पत्र आदि में से कोई एक उपलब्ध कराना होगा। राशन दुकानदार उपभोक्ताओं को इलेक्ट्रानिक भार मापक मशीन से पांच किलोग्राम गैस की मात्रा तौल कर देंगे।