लखनऊ में तीन दिन का लॉकडाउन लगाया गया है। शुक्रवार रात आठ बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक बंदी लागू रहेगी। ऐसे में लोगों ने जरूरी सामान खरीदने लोगों की भीड़ दुकानों पर दिखाई दी।
लखनऊ ; लॉकडाउन को लेकर लोगों ने शाम ब्रेड, बेकरी आइटम, नमकीन, राशन और सब्जियों की जमकर खरीदारी की। दिक्कतों से बचने के लिए तीन दिन के लॉकडाउन के लिए सभी जरूरी सामान लोगों ने खरीदा। यहां तक कि नारियल पानी तक की खरीद की गई।
शहर के हर गली-मोहल्ले की दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिली। शाम के वक्त सब्जी और किराना की दुकानों पर लोगों का हुजूम नजर आया। रकाबगंज, सुभाष मार्ग, पांडेयगंज, डालीगंज, अमीनाबाद, गणेशगंज, नाका, चारबाग, आलमबाग, नटखेड़ा रोड, इंदिरानगर, अलीगंज, दुबग्गा, नवीन मंडी सीतापुर रोड, ठाकुरगंज, चौक समेत सभी प्रमुख बाजारों में खासतौर पर राशन और किराना की दुकानों में लोगों का तांता लगा रहा। कोई राशन तो कोई रोजाना जरूरत की चीजें खरीद रहा था।
दुकानों पर खड़े सभी ग्राहक कोविड सुरक्षा के मद्देनजर सैनिटाइजर तो लगाए थे पर शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे थे। हालांकि कुछ दुकानदारों ने दुकान के आगे रस्सी बांध रखी थी। वहीं, भारतीय सिंधु सभा व्यापार मंडल के संयोजक सतीश आडवाणी ने बताया ने बताया कि चेन तोड़ने में बाजारों में बंदी का कदम सराहनीय है। आलमबाग के समर विहार कॉलोनी की दुकानों पर भी भीड़ रही। मानसरोवर मार्केट की थोक दुकानों पर लोग भारी संख्या में नजर आए। कृष्णानगर के मानसनगर में स्थानीय जनरल मर्चेंट की दुकानों पर भीड़ रही।
टूटा शारीरिक दूरी का पालन: नटखेड़ा रोड निवासी संध्या रावत ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से अतिरिक्त सामानों की खरीदारी करने आई हूं। बंगलाबाजार के सुनील गुप्ता ने बताया कि बाजार में सामान्य दिनों के मुकाबले ज्यादा भीड़ रही। परचून की दुकानों व सब्जी की दुकानों पर भीड़ देखने को मिली। आशियाना के सेक्टर एच एलडीए कॉलोनी में शुक्रवार शाम को बड़ी संख्या के लोग खरीदारी करने निकले। इस दौरान लोगों ने कोविड गाइडलाइंस का उल्लंघन भी किया। पावर हाउस चौराहे पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा थी। खरीदारी करने निकलीं आश्रय ने बताया कि लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, जिसके कारण संक्रमण फैल रहा है। पुलिस को सख्ती करने की जरूरत है।