ब्लॉक प्रमुख के द्वारा हसनगंज ब्लाक परिसर में एक मीटिंग हाल निर्माण कार्य कराने की रखी मांग जिसमें सभी प्रधान व बीडीसी सदस्यों की सहमती रही गांव के विकास कार्यों के बारे में जानकारी अवगत कराते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
हसनगंज जिला उन्नाव : ( संवाददाता महेंद्र कुमार ) ब्लॉक परिसर में राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि MLC रामचंद्र प्रधान रहे। जिनके हाथों से हसनगंज ब्लॉक प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में सौ फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज ( तिरंगा ) लगाने के लिए भूमि पूजन व हवन किरके शुभारंभ किया गया।
75 वे 15 अगस्त को हर घर में तिरंगा फहराने का जनता से अग्रह किया, और ब्लॉक परिसर में लोगों को पानी पीने के लिए हो रही दिक्कत को दूर करने लिए शुध्द “पेय जल ए टी एम बैंक” जैसी पानी वाली सुविधा का प्रबंधन का शिलान्यास किया जिसमें बताया कि 1 रुपया डालने से 1 लीटर पानी मिलेगा इस कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख श्रीमती मीरा यादव, बीडीओ गुलाब चन्द, धीरेंद्र ( ब्रम्हचारी ) पूर्व विधायक राधेलाल रावत, विजय शर्मा, मंत्रीगण, समस्त प्रधान व बीडीसी सदस्य रहे मौजूद। ब्लॉक प्रमुख के द्वारा हसनगंज ब्लाक परिसर में एक मीटिंग हाल निर्माण कार्य कराने की रखी मांग जिसमें सभी प्रधान व बीडीसी सदस्यों की सहमती रही गांव के विकास कार्यों के बारे में जानकारी अवगत कराते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।