पड़ोसियों ने घायल वृद्ध को सी.एच.सी में लेकर गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया परिजनों ने बगैर पोस्टमार्टम कराए ही शव को दफन कर दिया।
आवाज़ –ए– लखनऊ ~ संवाददाता – महेन्द्र कुमार
हसनगंज ( उन्नाव ) – कोतवाली क्षेत्र न्योतनी कस्बा निवासी वृद्ध मजार पर जाते समय जामुन की डाल गिरने से वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया, पड़ोसियों ने घायल वृद्ध को सी.एच.सी में लेकर गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया परिजनों ने बगैर पोस्टमार्टम कराए ही शव को दफना दिया।
हसनगंज कोतवाली क्षेत्र न्योतनी नगर पंचायत आदर्श नगर मोहल्ला निवासी नवाब 60 वर्ष गुरुवार सुबह 8 बजे साइकिल से कस्बे के बाहर स्थित मजार पर साफ सफाई करने जा रहे थे। तभी मजार से 50 मीटर पहले जामुन की डाल टूट कर साइकिल पर गिर गई जिसकी चपेट में वृद्ध आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए पड़ोसियों ने परिजनों को सूचना दी परिजन घायल को सीएससी में लेकर गए जहां डॉक्टर ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया मृतक के तीन पुत्र हैं जिनमें यूसर, करीम, रहीम पुत्री फिजा, सहित पत्नी नूरी रो-रो कर बेहाल हो गई। मौत की सूचना पर लेखपाल प्रभा त्रिपाठी ने पहुंचकर जांच की लेकिन परिजनों ने शव को दफना दिया। कोतवाली प्रभारी संदीप शुक्ला ने बताया कि वृद्ध की मौत हुई है परिजनों ने शव को दफना दिया है।