भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने कहा मतदान शांतिपूर्वक हो रहा है। प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। लोगों ने कमल के बटन को दबाने की तैयारी कर ली है। उन्होंने कहा कि आठ सितंबर को जब परिणाम आएगा तो भारी बहुमत से भाजपा की जीत होगी। घोसी में कुल 430394 मतदाता दस प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
मऊ : घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी हैं। आठ सितंबर को परिणाम सामने आएंगे। इससे पहले ही भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने जीत का दावा कर दिया है।
मीडिया से बातचीत में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने कहा, ”मतदान शांतिपूर्वक हो रहा है। प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। लोगों ने कमल के बटन को दबाने की तैयारी कर ली है।” उन्होंने कहा कि आठ सितंबर को जब परिणाम आएगा तो भारी बहुमत से भाजपा की जीत होगी।
बता दें, घोसी विधानसभा में कुल 4,30,394 मतदाता दस प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। 239 मतदान केंद्रों के 455 बूथों पर मतदान हो रहा है।
शिकायतों पर तत्काल हो रही कार्रवाई: प्रशांत कुमार
स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप फोर्स लगाई गई है। जो भी शिकायतें मिल रही हैं, उसपर तत्काल कार्रवाई हो रही है। दोपहर 1 बजे तक 33.05 प्रतिशत मतदान हुआ। हमने CAPF और PAC मिलाकर लगभग 24 कंपनी वहां तैनात की है, इसके अलावा सिविल पुलिस की भी तैनाती की गई है।