इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक चाहते हैं कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद जिमी एंडरसन को गेंदबाजी कोच बनाए। उन्होंने कहा कि दिग्गज तेज गेंदबाज अगली पीढ़ी को बहुत कुछ दे सकता है।
लंदन । इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक चाहते हैं कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद जिमी एंडरसन को गेंदबाजी कोच बनाए। उन्होंने कहा कि दिग्गज तेज गेंदबाज अगली पीढ़ी को बहुत कुछ दे सकता है। एंडरसन ने 168 के साथ टेस्ट मैच में 639 विकेट लिए हैं। क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। 39 साल के होने के बाद भी वह प्रभावशाली दिखाई दे रहे हैं। वह आस्ट्रेलिया में खेली जा रही एशेज सीरीज का हिस्सा हैं।
कुक ने mirror.co.uk से शनिवार को कहा कि एंडरसन निस्संदेह सबसे कुशल सीम गेंदबाज है, जिसके साथ या खिलाफ वे कभी खेले हैं। साल 2021 में एंडरसन ने 21.74 की औसत से 39 विकेट अपने नाम किया। कुक ने कहा कि अगर वह ईसीबी के साथ जुड़े होते, तो वे एंडरसन को इंग्लैंड के कोचिंग सेटअप में लाने के बारे में सोचते।
कुक ने कहा कि जिमी एंडरसन को गेंदबाजी कोच के तौर पर विदेशी दौरे पर जाते हुए नहीं देखते, लेकिन वे चाहेंगे कि यह तेज गेंदबाज उभरते हुए खिलाड़ियों के साथ काम करे। कुक ने यह भी कहा कि वह खुद कोच बनने के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन यह पूर्णकालिक भूमिका नहीं होगी।
कुक ने कोचिंi को लेकर कहा, ‘मुझे लोगों को मदद करने का विचार पसंद है। अगर मैं एसेक्स के युवा बल्लेबाज को मदद कर सकता हूं, उन्हें थोड़ा समय दें। कोचिंग की बात करें तो आपके इसे समय देना। मेरा परिवार काफी युवा है, ऐसे में मैं खुद को पूर्णकालिक कोच के रूप में नहीं देखता। किसी भी चीज में अच्छा करने के लिए आपको उसे पूरा समय देना होता है और मैं इस समय खुद को ऐसा करते हुए नहीं देख रहा। कौन जानता है 10-15 साल के बाद ऐसा हो? लेकिन आने वाली पीढ़ी की मदद करने का विचार बहुत ही आकर्षक है।’