रूस ने यूक्रेन के खेरसॉन शहर पर फिर किया हमला, पांच की मौत; 35 घायल

रूस ने यूक्रेन के खेरसॉन शहर पर एक बार फिर से हमला किया है। इस हमले में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 35 लोग घायल हो गए। राष्ट्रपति वलोडिमीर जेलेंस्की ने इस हमले को लेकर रूस पर निशाना साधा है।

 

कीव,  रायटर। रूस ने यूक्रेन पर फिर से हमला बोला है। अधिकारियों ने कहा कि यूक्रेन के हाल ही में मुक्त हुए शहर खेरसॉन पर एक रूसी हमले में शनिवार को पांच लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए। राष्ट्रपति वलोडिमीर जेलेंस्की ने इस हमले की निंदा की है।

राष्ट्रपति ने शेयर की तस्वीरेंराष्ट्रपति जेलेंस्की के टेलीग्राम अकाउंट पर तस्वीरों में जलती हुई कारों, टूटी हुई खिड़कियों और फुटपाथों पर लाशों के रूप में दिखाई देने वाले एक सिटी सेंटर को दिखाया गया है। उन्होंने लिखा कि सोशल नेटवर्क इन तस्वीरों को ‘संवेदनशील सामग्री’ के रूप में चिह्नित करेंगे, लेकिन यह संवेदनशील सामग्री नहीं है। यह यूक्रेन और यूक्रेनियन का वास्तविक जीवन है।

‘यह आतंक है, यह डराने के लिए किया जा रहा है’जेलेंस्की ने लिखा, ‘ये सैन्य सुविधाएं नहीं हैं… यह आतंक है। यह डराने और आनंद के लिए किया जा रहा है।’ बता दें, यूक्रेन ने नवंबर में 24 फरवरी के आक्रमण के बाद से रूस द्वारा कब्जा की जाने वाली एकमात्र क्षेत्रीय राजधानी खेरसॉन को वापस ले लिया। तब से, कीव का कहना है कि रूसी सेना ने विशाल निप्रो नदी के उस पार से शहर पर भारी गोलाबारी की है।

16 लोगों की हालत गंभीरराष्ट्रपति के सहयोगी किरीलो टिमोशेंको ने शनिवार को हताहत हुए लोगों के आंकड़े देते हुए कहा कि घायल हुए 35 लोगों में से 16 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। रूस ने अभी तक इस घटना के बारे में कुछ नहीं कहा है। उसकी तरफ से प्रतिक्रिया आनी बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *