रोहित शर्मा ने फुल टाइम कप्तान के तौर पर पहले ही वनडे में कोहली के यह दो रिकार्ड ध्वस्त किए

रोहित ने भारत की तरफ से वनडे कप्तान के रूप में पहले 11 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड अपने नाम किया। इससे पहले कोहली के नाम पर ये रिकार्ड दर्ज था। रोहित ने वनडे कप्तान के तौर पर पहले 11 मैचों में कुल 603 रन बनाए हैं।

 

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। रोहित शर्मा ने वनडे में फुलटाइम कप्तान के तौर पर टीम इंडिया की जिम्मेदारी संभालने से पहले 10 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की थी। जब वो वनडे कप्तान बने उसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी वनडे कप्तानी का डेब्यू किया और ओवरआल भारत की तरफ से उन्होंने 11वें वनडे मैच में टीम की कप्तानी की। इस मैच में रोहित शर्मा ने अच्छी बल्लेबाजी भी की और मैच में भी जीत दर्ज की। इस मैच में बनाए स्कोर और जीत की वजह से उन्होंने दो बेहतरीन रिकार्ड अपने नाम किए और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया।

रोहित ने पहले 11वनडे में बतौर कप्तान कोहली से ज्यादा मैच जीते

रोहित फुलटाइम वनडे कप्तान बनने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में कप्तानी की जबकि ओवरआल ये बतौर वनडे कप्तान उनका 11वां मैच था। इस मैच में उन्हें जीत मिली और इस जीत के साथ उन्होंने विराट कोहली का रिकार्ड भी तोड़ा। भारत के लिए बतौर वनडे कप्तान पहले 11 मैचों में रोहित शर्मा को 9वे मैच में जीत मिली और वो कोहली से आगे निकल गए। इससे पहले कोहली ने बतौर वनडे कप्तान पहले 11 मैचों में से 8 मैचों में जीत दर्ज की थी।

पहले 11 वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान-

9 – रोहित शर्मा

8 – विराट कोहली

रोहित ने वनडे कप्तान के रूप में पहले 11 मैचों में बनाए सबसे ज्यादा रन

रोहित शर्मा ने भारत की तरफ से वनडे कप्तान के रूप में पहले 11 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड  अपने नाम किया। इससे पहले विराट कोहली के नाम पर ये रिकार्ड दर्ज था। रोहित शर्मा ने वनडे कप्तान के तौर पर अपने पहले 11 मैचों में कुल 603 रन बनाए हैं तो वहीं विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर पहले 11 वनडे मैचों में 592 रन बनाए थे। ओवरआल बात करें तो वनडे कप्तान के तौर पर पहले 11 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर जार्ज बेली हैं जिनके नाम पर 720 रन दर्ज है।

पहले 11 वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के टाप 7 कप्तान-

720 रन- जार्ज बेली

678 रन- केन विलियमसन

653 रन- अजहर अली

626 रन- बाबर आजम

603 रन- रोहित शर्मा

592 रन- विराट कोहली

586 रन- एलन बोर्डर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *