पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज प्रमुख नवाज शरीफ आत्म-निर्वासन समाप्त कर अगले आम चुनाव में अपनी पार्टी का नेतृत्व करने के लिए लंदन से पाकिस्तान लौट सकते हैं। मीडिया में शनिवार को आई एक खबर में इसका दावा किया गया है।
लाहौर, पीटीआइ। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सुप्रीमो नवाज शरीफ आत्म-निर्वासन खत्म कर सकते हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अमुसार, नवाज शरीफ अगले आम चुनाव में अपनी पार्टी का नेतृत्व करने के लिए लंदन से लौट सकते हैं।
72 वर्षीय तीन बार पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ को पीएमएन-एल पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने राजनायिक पासपोर्ट जारी किया था। पीएमएल-एन पार्टी (PML-N) के एक अंदरूनी सूत्र क मुताबिक, नवाज शरीफ दिसंबर में पाकिस्तान लौटेंगे। अब सवाल है कि लंबे समय बाद घर वापसी कर रहे नवाज, आम चुनाव का संकेत दे रही है?
चुनाव प्रचार की खबरें अफवाहद एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने पार्टी के सूत्र के हवाले से कहा कि यह अफवाहें कि शरीफ चुनाव प्रचार करने के लिए लौटेंगे। ये सच नहीं हैं। नवाज शरीफ की वापसी का मतलब यह नहीं है कि पीएमएल-एन जल्द आम चुनाव के लिए राजी हो गया है। शाहबाज सरकार जल्द आम चुनाव को लेकर नहीं मानेगी, चाहे कुछ भी हो जाए। भले ही पीएमएल-एन, अपनी सरकार खो दे, लेकिन इमरान खान की जल्द आम चुनान की मांग को पूरा नहीं करेगा।