लखनऊ एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर निकालते थे रुपये, BKT पुलिस ने किया गिरोह का राजफाश-चार गिरफ्तार,

लखनऊ ग्रामीण की सर्विलांस सेल व बीकेटी पुलिस ने आरोपितों के पास से अलग-अलग बैंकों के 39 एटीएम कार्ड लैपटाप स्कीमर डिवाइस व अन्य सामान बरामद किया है। आरोपित कार से जा रहे थे जिन्हें पुलिस टीम ने इंदौराबाग मोड़ के पास से दबोच लिया।

 

लखनऊ,  एटीएम में स्कीमर लगाकर डाटा चोरी करने वाले गिरोह का बख्शी का तालाब [बीकेटी] पुलिस ने राजफाश किया है। गिरोह एटीएम में स्कीमर डाटा चोरी करने वाली डिवाइस लगाता था। इसके बाद एटीएम कार्ड का डाटा चोरी कर उसका क्लोन बना लेते थे और खातों से रुपये निकाल लेते थे। पुलिस ने चार जालसाजों को गिरफ्तार किया है। आरोपित कार पर सचिवालय का पास लगाकर चलते थे ताकि कोई उनपर शक न करे।

लखनऊ ग्रामीण की सर्विलांस सेल व बीकेटी पुलिस ने आरोपितों के पास से अलग-अलग बैंकों के 39 एटीएम कार्ड, लैपटाप, स्कीमर डिवाइस व अन्य सामान बरामद किया है। आरोपित कार से जा रहे थे, जिन्हें पुलिस टीम ने इंदौराबाग मोड़ के पास से दबोच लिया। आरोपितों में प्रतापगढ़ जेठवारा निवासी धमेंद्र यादव, उमेश यादव, भूपेंद्र सिंह और अजहरा निवासी आलोक कोरी शामिल हैं। एसपी ग्रामीण हृदेश कुमार के मुताबिक आरोपित एटीएम के आसपास खड़े होकर ऐसे लोगों पर नजर रखते थे, जिसे रुपये निकालने की जानकारी कम हो। ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें मदद का झांसा देते ,,

 

इस दौरान एटीएम में स्कीमर लगा देते थे। कई बार आरोपित मदद के नाम पर कार्ड की डिटेल व पिन नंबर जान लेते थे और बाद में खाते से रुपये पार कर देते थे। आरोपित स्कीमर डिवाइस को लैपटॉप से कनेक्ट कर मशीन में लगाए गए कार्ड का सारा डाटा लैपटाप में ले लेते थे। इसके बाद लैपटॉप से कार्ड रीडर व राइटर डिवाइस को कनेक्ट कर एटीएम का क्लोन बनाते थे। पुलिस ने आरोपितों की कार को जब्त कर लिया है। एसपी ग्रामीण का कहना है कि जालसाजी से कमाई गई आरोपितों की संपत्ति का ब्योरा जुटाकर उसे जब्त किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *