पुलिस ने हवाला का काम करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। राकेश और मनोज को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस इतनी बड़ी धनराशि का स्रोत भी पता करने के प्रयास में लगी है।
लखनऊ, देश तथा प्रदेश में हवाला कारोबारियों पर पुलिस के साथ अन्य एजेंसियों ने शिकंजा कस दिया है। इसी क्रम में राजधानी लखनऊ की बड़ी मार्केट अमीनाबाद से हवाला के रैकेट को पकड़ा गया है। पुलिस ने एक होटल से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक करोड़ से अधिक रुपया मिला है।
राजधानी लखनऊ के बड़े बाजार अमीनाबाद से सोमवार को हवाला की बड़ी खेप बरामद की गई है। यहां पर आज मुखबिर की सटीक सूचना पर अमीनाबाद पुलिस ने मारा छापा तो उसको बड़ी सफलता मिली।
एक करोड़ 71 लाख, चार हजार रुपया
पुलिस को छापा के दौरान एक करोड़ 71 लाख, चार हजार रुपया मिला। पुलिस ने हवाला का काम करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। राकेश और मनोज को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस इतनी बड़ी धनराशि का स्रोत भी पता करने के प्रयास में लगी है। इसके साथ ही अमीनाबाद पुलिस ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी सूचना दी है।
मामले की जांच जारी
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी पश्चिम डा. एस. चिनप्पा ने बताया कि सोमवार को अमीनाबाद से पुलिस की गिरफ्त में आए राकेश तथा मनोज के पास के पास से 1,71,04,000 रुपया नकद मिला है। इस मामले में तत्काल इनकम टैक्स अधिकारियों को सूचना देते हुए नियमानुसार कार्रवाई की गई है। इतना ही नहीं इनके पास मिले रुपयों के मामले की जांच जारी है।
लखनऊ में हवाला का यह पहला बड़ा मामला
लखनऊ में हवाला का यह पहला बड़ा मामला है। अब पुलिस यहां पर अमीनाबाद के साथ कुछ अन्य बड़े बाजारों पर भी नजर रखने की योजना बना रही है। माना जा रहा है कि यहां पर व्यापारी टैक्स तथा जीएसटी चोरी में पकड़े जाने के डर से बड़ी मात्रा में नकद कारोबार पर जोर देने में लगे हैं। अब पुलिस के साथ ही व्यापार कर तथा आयकर विभाग की टीम भी सक्रिय हो सकती है।