तेलीबाग निवासी संतोष शर्मा के नाम से दर्ज है कार हत्या व आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस। कार में ड्राइविंग सीट पर बैठे पुरुष के सिर में गोली लगी थी वहीं महिला के सीने के पास से खून बह रहा था। दोनों कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे थे।
लखनऊ, कैंट स्थित बनिया चौराहे के पास सोमवार रात में संदिग्ध हालात में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। दोनों का शव एक कार के भीतर पड़ा मिला। पुरुष के सिर में और महिला के सीने में गोली लगी थी। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या मान कर छानबीन कर रही है। दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। कार नंबर के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है।
स्थानीय लोगों को चौराहे पर काफी देर से खड़ी कार को देख संदेह हुआ। पास जाकर देखा तो एक पुरुष और महिला आगे की सीट पर लेटे पड़े थे। दोनों की सीट पीछे की तरफ मुड़ी हुई थी। पुरुष के हाथ में असलहा था। यही नहीं, कार स्टार्ट थी और भीतर से गाड़ी लॉक की गई थी। पुलिस वहां पहुँची और टॉर्च की रोशनी से भीतर झांककर देखा तो सभी चौक पड़े। कार में ड्राइविंग सीट पर बैठे पुरुष के सिर में गोली लगी थी वहीं, महिला के सीने के पास से खून बह रहा था। दोनों कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे थे। कार नम्बर के आधार पर छानबीन की गई तो पता चला कि गाड़ी तेलीबाग निवासी संतोष शर्मा के नाम से दर्ज है। पुलिस की एक टीम उस पते पर रवाना कर दी गई।
फॉरेंसिक टीम ने खोला कार का दरवाजा : पुलिस ने काफी देर तक कार को हाथ नहीं लगाया और फॉरेंसिक टीम का इंतजार करती रही। देर रात में फॉरेंसिक टीम के आने पर किसी तरह कार का दरवाजा खोला गया और साक्ष्य संकलन किए गए। उधर, तेलीबाग में छानबीन के दौरान पता चला कि सैन्यकर्मी संतोष शर्मा के नाम उनके मित्र कैंट निवासी संजय निगम ने वह गाड़ी खरीदी थी। इसके बाद पुलिस राम दास का हाता कैंट स्थित संजय के मकान पर पहुँची तो पता चला कि संजय ने अपना घर किराए पर दे रखा है और गोमतीनगर में रहते हैं। देर रात पुलिस गोमतीनगर पहुँची और संजय के घरवालों से संपर्क करने का प्रयास किया। देर रात तक महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस कई बिंदुओं पर छानबीन कर रही है।