लखनऊ विश्वविद्यालय एवं सहयुक्त महाविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया तेज हो गई है। यूपी में डिग्री कालेजों में दाखिले के लिए आनलाइन व आफलाइन दोनों ही मोड में आवेदन लिए जा रहे हैं।
लखनऊ । बोर्ड परीक्षाओं के बाद अब लखनऊ विश्वविद्यालय एवं सहयुक्त महाविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले की दौड़ तेज होने लगी है। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत कालेजों में दाखिले के लिए आनलाइन व आफलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय से लेकर कई कालेजों ने 31 मई तक आवेदन की तिथि निर्धारित कर रखी है। लेकिन यह तिथि बढ़ाई जाएगी। 30 जून तक मौका दिया जाएगा। जानिए कालेजों में कोर्स और सीटों की स्थिति।
अटल बिहारी वाजपेयी नगर निगम डिग्री कालेज :
- आवेदन की तिथि : 31 मई तक
- प्रक्रिया : आनलाइन व आफलाइन
- आवेदन शुल्क : 200 रुपए
- वेबसाइट abvnndc.in/onlineadmissionfrom.aspx
- कोर्स वार सीटें
- बीए -160 सीट
- वार्षिक फीस : 6500 रुपए
- बीकाम प्रथम सेमेस्टर : 80 सीट
- वार्षिक फीस : 8500 रुपए (परीक्षा शुल्क अतिरिक्त)
बप्पा श्री नारायण वोकेशनल पीजी कालेज (बीएनएनवी)
- आवेदन की तिथि : 30 जून तक
- स्नातक आवेदन प्रक्रिया : आनलाइन
- आवेदन शुल्क : 700 रुपए
- वेबसाइट bsnvpgcollege.co.in
- कोर्स वार सीटें
- बीए -700
- फीस : 4200 रुपए प्रति सेमेस्टर
- बीएससी : 700
- फीस : 5200 रुपए
- बीकाम प्रथम सेमेस्टर : 240 सीट
- फीस: 16000 रुपए
- मेरिट सूची जारी होना : जुलाई के पहले सप्ताह में
मुमताज पीजी कालेज
- बीए : 650 सीटें
- बीकाम : 60 सीटें
- बीएससी : 240 सीटें
- पीजी हिन्दी : 60 सीटें
- समाज शास्त्र : 60 सीटें
- आवेदन शुल्क : 500 रुपए
- -आवेदन की प्रक्रिया: आनलइन व आफलाइन
- आवेदन : 30 जून तक
डीएवी पीजी कालेज
- आवेदन के लिए वेबसाइट: www.davdegreelu.in
- आवेदन शुल्क बीए, बीएससी: 800 रुपए
- बीए : 550 सीटें
- बीएससी : 350 सीटें
- एलएलबी : 198 सीटें
- एमए एंशिनयन हिस्ट्री : 60 सीटें
- आवेदन शुल्क : 1000 रुपए
- फीस :
- बीए प्रथम सेमेस्टर :3871 रुपए
- बीएससी प्रथम सेमेस्टर : 4880 रुपए
- एलएलबी प्रथम सेमेस्टर : 6781 रुपए
- पीजी : 8000 रुपए प्रति सेमेस्टर
राजर्षि टंडन विश्वविद्यालय ने बढ़ाई तिथि : उप्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, स्नातक व परास्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष में दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। अब 30 मई तक प्रवेश के लिए तिथि बढ़ा दी गई है।अभी तक पांच मई तक समय सीमा निर्धारित थी। विश्वविद्यालय की क्षेत्रीय समन्वयक नीरांजली सिन्हा ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।