ठाकुरगंज पुलिस ने रविवार तड़के रिंग रोड पर चेकिंग के दौरान पांच गांजा तस्करों को दबोच लिया। पुलिस ने उनकी कार से 15 किलो 500 ग्राम गांजा और बिक्री के 6.45 लाख रुपये पांच मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
लखनऊ, ठाकुरगंज पुलिस ने रविवार तड़के रिंग रोड पर चेकिंग के दौरान पांच गांजा तस्करों को दबोच लिया। पुलिस ने उनकी कार से 15 किलो 500 ग्राम गांजा और बिक्री के 6.45 लाख रुपये, पांच मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में भुहंर का रहने वाला गंगा दास मौर्या, न्यू हैदरगंज का अमरेंद्र कुमार उर्फ मोनू, चांद बाबू, सूरज वर्मा और ठाकुरगंज नैपियर कालोनी का शिवम रस्तोगी है।
एसीपी चौक आइपी सिंह के मुताबिक यह लग पूर्वांचल के कई जिलों के अलावा रायबरेली समेत अन्य जनपदों से गांजे की खेप मंगाते हैं। इसके बाद यहां छोटे डीलरों को देकर उनकी पुड़िया बनाकर मवैया फ्लाईओवर, काकोरी इलाके में, ठाकुरगंज, डालीगंज समेत अन्य जगहों पर बिक्री करते हैं। गिरोह का सरगना बाराबंकी का रहने वाला है। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।
बीती 31 जनवरी को तस्कर के भाई को मुठभेड़ में किया था गिरफ्तार
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज हरिशंकर चंद्र ने बताया कि गांजा तस्करी के मामले में पकड़े गए शिवम रस्तोगी के भाई महेंद्र रस्तोगी बीती 31 जनवरी को घैला पुवल के पास से मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया था। वह भी नशीले पदार्थों की तस्करी करता था और 25 हजार का इनामी था। उसके पास से तमंचा, कारतूस और खोखा बरामद किया गया था।
पुलिस को धक्का देकर भागने की कोशिश, घेरकर पकड़ा गया
इंस्पेक्टर ने बताया कि शातिर तस्करों ने चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मियों को धक्का देकर भागने की कोशिश की थी। इसके बाद पुलिस टीम ने उन्हें दौड़ाया और घेराबंदी कर पांचों को दबोच लिया।