लखनऊ में अब आटो-टेंपों के संचालकों की नहीं चलेगी मनमानी, नगर निगम ने तय किया स्‍टैंड; 15 रुपये होगा किराया

यातायात को बेहतर करने की दृष्टि से टेंपो और आटो संचालन को व्यवस्थित किया जाएगा। शहर में अलग-अलग जगहों पर 72 जगहों को चिन्हित किया गया है। किस स्टैंड पर कितने वाहन खड़े होंगे और उनके वाहन नंबर क्या होंगे। इसे भी तय कर दिया गया है।

 

लखनऊ,  टेंपो और आटो के संचालन में अब मनमानी नहीं चल पाएगी। वाहन नंबर के हिसाब से ही उनका मार्ग तय हो गया है। टेंपो और आटो के स्टैंड भी तय हो गए हैं। अब चालक ठेकेदारों की मनमानी का शिकार भी नहीं हो पाएंगे। अभी उनसे प्रतिदिन बीस रुपये किराया लिया जाता है, जबकि नगर निगम पंद्रह रुपये लेगा। इससे एक तो चालकों को बचत होगी तो उन्हें पुलिस व अन्य के उत्पीडऩ से भी राहत मिलेगी। खास बात यह है कि टेंपो और आटो सड़कों पर अव्यवस्थित नजर नहीं आएंगे तो शहरवासियों को जाम से भी राहत मिल सकेगी। इस तरह अवैध तरह से सड़कों पर दुकान लगाने वालों पर भी सख्ती होगी।

 

नगर निगम मुख्यालय में हुई बैठक में टेंपो और आटो स्टैंड का संचालन कराने और नान वेंडिंग जोन में लग रही दुकानों को हटाने पर चर्चा हुई। नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि यातायात को बेहतर करने की दृष्टि से टेंपो और आटो संचालन को व्यवस्थित किया जाएगा। शहर में अलग-अलग जगहों पर 72 जगहों को चिन्हित किया गया है। किस स्टैंड पर कितने वाहन खड़े होंगे और उनके वाहन नंबर क्या होंगे। इसे भी तय कर दिया गया है। हर स्टैंड पर वाहनों के नंबर भी लिखे जाएंगे, जिससे वहां पर अवैध वाहनों का संचालन न हो सके। आवश्यकता होने पर और भी स्टैंड बनाए जाएंगे।

पटरी दुकानदार वेंडिंग जोन में जाएंगे : पटरी दुकानदारों को व्यवस्थित करने के लिए उन्हें वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया जाएगा। शहर में करीब तीस हजार पटरी दुकानदार हैं, जिसमें से दस हजार ही नगर निगम की तरफ से अधिकृत वेंडिंग जोन में दुकानें लगा रहे हैं। नगर निगम अब वेंडिंग जोन में दुकान लगा रहे दुकानदारों से छह सौ प्रतिमाह किराया भी लगा। अभी किराया अवैध तरह से वसूला जा रहा था। नगर निगम को इससे हर साल पंद्रह से बीस करोड़ की आमदनी भी होगी। नगर आयुक्त ने बताया कि सभी जोनल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने जोनल क्षेत्र में नान वेंडिंग जोन में लग रही पटरी दुकानदारों को चिंहित कर उन्हें वहां शिफ्ट किया जाए।

 

आटो-टेंपो स्टैंड के लिए चिन्हित किए गए स्थल

  • चारबाग में टाटा मोटर्स से रवींद्रालय तक दो लाइन मेंं आटो, टेंपो का परमिट नहीं
  • गौतम बुद्ध मार्ग पर एक साइट में 45 वाहन
  • कसमंडा रोड पर आटो हेतु, टेंपो का परमिट नहीं
  • सिकंदरबाग चौराहे के आगे दूरदर्शन की बाउंड्री के किनारे 64 गाड़ियां
  • अमीनाबाद में सुलभ शौचालय तक एक लाइन में 81 गाड़ियां
  • कैसरबाग बस अड्डा गोलागंज रोड पर मस्जिद के पास एक लाइन में 81 गाड़ियां
  • चारबाग में पूर्व सेवायोजन कार्यालय परिसर के बगल सार्वजनिक शौचालय 45 गाड़ियां
  • इंजीनियरिंग कालेज चौराहे पर आदर्श कांप्लेक्स के सामने खाली पड़ी भूमि पर 87 गाड़ियां
  • कपूथला चौराहा से आइटी चौराहा की तरफ जाने वाले मार्ग पर रेडिक्स कोचिंग के पास बायीं ओर 87 गाड़ियां
  • कपूरथला चौराहे से आइटी चौराहे पर आइटी चौराहे की ओर आने वाले मार्ग पर 87 गाड़ियां
  • कपूरथला चौराहे से महानगर जाने वाले मंदिर मार्ग पर नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड की ओर जाने वाले मार्ग पर सिर्फ आटो का स्टैंड, यहांं टेंपो का परिमिट नहीं है।
  • गोल मार्केट चौराहे पर महानगर ब्वायज कालेज की बाउंड्री के किनारे 46 वाहन।
  • हमीमैन चौराहे से हुसडि़या चौराहे को जाने वाले मार्ग पर बायीं ओर 33 गाड़ियां।
  • सहारा हास्पिटल के ठीक सामने विराज खंड में स्थित बस टर्मिनल सिर्फ आटो स्टैंड यहां टेंपो का परमिट नहीं है।
  • हुसडि़या चौराहे पर फ्लाईओवर, शहीदपथ के नीचे 33 गाड़ियां।
  • पिकप वाला फ्लाईओवर उतरकर पालीटेक्निक चौराहे पर जाने वाली रोड पर सुलभ कांप्लेक्स से पहले 25 वाहन।
  • चिनहट तिराहे से हनीमैन चौराहा गोमतीनगर रोड पर किसान यूनियन कार्यालय पार कर सड़क के बायीं ओर 25 गाड़ियां।
  • चिनहट तिराहे से गैलेक्सी टावर के सामने, लोहिया हास्पिटल से चारबाग जाने वाले मार्ग पर पिकप बिल्डिंग फ्लाईओवर के नीचे 25 गाड़ियां।
  • लोहिया हास्पिटल से चारबाग जाने वाले रोड पर पिकप बिल्डिंग के सामने फ्लाईओवर के नीचे। सिर्फ आटो स्टैंड यहां टेंपो का परमिट नहीं है।
  • रेलवे आरक्षण केंद्र से रेलवे आफीसर गेस्ट हाउस से पहले। आटो स्टैंड, यहां टेंपो का परमिट नहीं है।
  • रेलवे रेस्ट कैंपस कालोनी के गेट से रेलवे स्टेडियम बाउंड्री तक। सिर्फ आटो हेतु। यहां टेंपो का परमिट नहीं है।
  • अवध चौराहे से 100 मीटर आगे हरदोई रोड पर, हरदोई रोड पर सुलभ कांप्लेक्स से कूड़ाघर तक 28 गाड़ियां।
  • हरदोई रोड पर सुलभ कांप्लेक्स से कूड़ा घर तक 147 वाहन।
  • अवध चौराहे से बंगला बाजार जाने वाले मार्ग पर आर्यावत बैंक से 50 मीटर दूर। आटो स्टैंड, यहां टेंपो का परमिट नहीं है।
  • कृष्णानगर थाने की मोड़ से 20 मीटर छोड़कर मेट्रो गेट तक 56 गाड़ियां।
  • दुबग्गा चौराहे से एल्डिको कांप्लेक्स से पहले चौराहे के कट से 50 मीटर छोड़कर 45 वाहन खड़े होंगे।
  • दुबग्गा से 50 मीटर आगे महिंद्रा टू व्हीलर शोरूम की आखिरी लेन तक 45 वाहन।
  • बालागंज चौराहे पर सड़क पर दायीं पट्टी शापिंग माल के आगे 81 वाहन।
  • राम मनोहर लोहिया पार्क की बाउंड्री वाल से खुन-खुन जी डिग्री कालेज 81 वाहन।
  • बुद्धेश्वर चौराहे से एसबीआइ एटीएम फ्लाइओवर के नीचे 99 वाहन।
  • पालीटेक्निक चौराहे से मुंशी पुलिया जाने वाले मार्ग पर सड़क के बायीं ओर स्वराज मजदा एजेंसी से पहले
  • पालीटेक्निक चौराहे से फैजाबाद जाने वाले रोड पर राजकीय पालीटेक्निक गेट के पहले 18 वाहन।
  • पालीटेक्निक चौराहे से फैजाबाद रोड को जाने वाले मार्ग पर पालीटेक्निक का गेट सड़क की बायीं पट्टी पर 77 वाहन।
  • मुंशी पुलिया से टेढ़ी पुलिया जाने वाली रोड पर पाइप प्लाजा कांप्लेक्स के सामने बस स्टाप तक 38 वाहन।
  • पिकैडली होटल से बिजली पासी चौराहा जाने वाले मार्ग पर पिकैडली बाउंड्रीवाल के पास 147 वाहन।
  • ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन के नीचे सड़क पर 56 वाहन
  • अमौसी मेट्रो स्टेशन के नीचे सड़क पर 56 वाहन।
  • बिजनौर रोड शहीदपथ के निकट गैस गोदाम के सामने 67 वाहन।
  • तेलीबाग चौराहे पर स्थित वीआइपी रोड मोड़ पर 25 वाहन।
  • पराग चौराहे पर स्थित ब्रह्माश्री नेत्र चिकित्सालय के पीछे 147 वाहन।
  • रजनीखंड शारदा नगर योजना स्थित बिजली घर के सामने 25 वाहन।
  • बिजली पासी किला चौराहे से पावर हाउस चौराहे से जाने वाली रोड के दोनों ओर 65 वाहन।
  • कानपुर रोड शहीदपथ सर्विसलेन में ट्रैफिक पुलिस बूथ के पास सड़क किनारे बायीं ओर उक्त स्थल सिर्फ आटो के लिए है। यहां टेंपो का परमिट नहीं है।
  • उतरेटिया पुल के पास शहीदपथ सर्विसलेन के बगल में चार वाहन।
  • तेलीबाग चौराहा स्थित सामुदायिक शौचालय के पीछे 25 वाहन।
  • निशातगंज पुल के नीचे पुलिस चौकी पीछे पुल के तीन खंभो तक 92 वाहन।
  • मड़ियांव पुल के नीचे 64 वाहन।
  • लोहिया पार्क की बाउंड्री वाल के निकट 64 वाहन।
  • न्यू सेंट्रल पब्लिक इंटर कालेज के सामने राजाजीपुरम एवं मोहान बाजार के पास 99 वाहन।
  • जानकीपुरम सहारा स्टेट के सामने 83 वाहन।
  • गोमतीनगर बस टर्मिनल और तकरोही सेक्टर 56 वाहन।

जिन मार्गों पर टेंपो संचालित हैं वहां पर आटो का भी संचालन होगा। स्टैंड, बोर्डिंग-डी बोर्डिंग स्थलों का सर्वे किया जा चुका है। वहीं, 45 से 72 तक के स्थलों को समाहित कर सूची बनाई गई है जिससे टेंपो मार्ग को स्टैंड, बोर्डिंग-डी बोर्डिंग स्थान दिए जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *