लखनऊ में अब कोरोना का टीका लगाने के ल‍िए नहीं होना पड़ेगा परेशान, घर-घर पहुंचेगी मोबाइल वैन

कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर प्रशासन जहा मेगा कैंप के जरिए टीकाकरण करा रहा है वहीं लोगों की सहूलियत के लिए मोबाइल वैन भी शुरू की गयी हैं। मोबाइल वैन मुहल्ले-मुहल्ले जाकर लोगों को टीका लगाकर कोरोना संक्रमण को रोकने में मदद करेंगी।

 

लखनऊ, कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर प्रशासन जहा मेगा कैंप के जरिए टीकाकरण करा रहा है वहीं लोगों की सहूलियत के लिए मोबाइल वैन भी शुरू की गयी हैं। मोबाइल वैन मुहल्ले-मुहल्ले जाकर लोगों को टीका लगाकर कोरोना संक्रमण को रोकने में मदद करेंगी। डीएम अभिषेक प्रकाश ने मंगलवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम से इन कोरोना मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिले में प्रत्येक व्यक्ति का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए अब दो दर्जन टीकाकरण वैन को चलाया जाएगा।

डीएम अभिषेक प्रकाश के मुताबिक टीकाकरण को और गति प्रदान करने के उद्देश्य से केयर इंडिया के सहयोग से 23 कोविड टीकाकरण वैन को रवाना किया गया है। मोबाइल वैन शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जा कर लोगो का टीकाकरण करना सुनिश्चित करेंगी। प्रत्येक सीएचसी पर कम से कम एक वैन भेजी जा रही है। जिन इलाकों में टीकाकरण की आवश्यक्ता होगी वहां पर इनको भेजा जाएगा। डीएम के मुताबिक फिलहाल 23 मोबाइल वैन शुरू की जा रही हैं। सीएसआर से और भी वैन संचालित कराने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक इलाकों तक लोगों को लाभ पहुंचाया जा सके।

राजधानी लखनऊ में तेजी के साथ कोरोना का टीकाकरण हो रहा है। बीते दिनों मेगा कैंप में एक दिन में सबसे अधिक एक लाख से अधिक टीक लगाने का रिकार्ड भी लखनऊ ने बनाया है। अब तक 32 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है। जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि इस माह के अंत तक लखनऊ में 18 वर्ष से अधिक प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम टीके की एक डोज लगा दी जाए। प्रशासन इसी मकसद से मोबाइल वैन चला रहा है ताकि जो लोग सेंटरों पर नहीं पहुंच पा रहे हैं उनको भी शामिल किया जा सके। यह उन लोगों के लिए काफी सुविधाजनक साबित हो सकता है जो किसी कारणवश सेंटरों पर जाने में असमर्थ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *