आरके ज्वैलर्स के मालिक राजीव कुमार से एक बार फिर रंगदारी मांगी गई है। इस बार सर्राफ को धमकी भरा पत्र भेजा गया है। पत्र भेजने वाले ने पांच लाख रुपये की मांग की है। पत्र में एक कारतूस भी भेजा गया है।
लखनऊ । आरके ज्वैलर्स के मालिक राजीव कुमार से एक बार फिर रंगदारी मांगी गई है। इस बार सर्राफ को धमकी भरा पत्र भेजा गया है। पत्र भेजने वाले ने पांच लाख रुपये की मांग की है। पत्र में एक कारतूस भी भेजा गया है और रुपये नहीं देने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है। पीड़ित सर्राफ ने कृष्णानगर कोतवाली में एफआइआर दर्ज कराई है। धमकी भरा पत्र मिलने से व्यापारी दहशत में है।
मालिक ने पुलिस से कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है। पत्र भेजने वाले ने कहा है कि ‘मैं जिला कारागार लखनऊ में बंद हूं। कमातें बहुत हो पर अब मुझे भी देना पड़ेगा। लखनउ जेल में मुलाकात लगवाकर पांच लाख पहुंचाओ। पुलिस को बताने की गलती नहीं करना वरना बाकियो की तरह तुम भी मारे जाओगे। सैम्पल में कारतूस भेज रहा हूं। उम्मीद है, इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा।’ पत्र भेजने वाले ने अपना नाम भी लिखा है, जिसके बारे में पुलिस पता लगा रही है। एडीसीपी मध्य राघवेंद्र मिश्र ने बताया कि कई बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है। जल्द ही मामले का राजफाश किया जाएगा।
इससे पहले मार्च 2019 में बदमाशों ने आरके ज्वैलर्स के यहां धावा बोला था और लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात व नकदी लूट ले गए थे। इसके अलावा उन दिनों बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी थी। गोलीबारी में दुकान मालिक, पास में मौजूद एटीएम बूथ के गार्ड देशराज, दुकान के एक कर्मचारी व एक राहगीर महिला को गोली लगी थी। इसमें दुकान के कर्मी गुड्डू पटवा और देशराज की मौत हो गई थी।
वहीं, राजीव और राहगीर महिला घायल हो गए थे। घटना चार से पांच नकाबपोश बदमाशों ने की थी। हालांकि पूरी घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई थी। इससे पहले राजीव कुमार गुप्ता के भतीजे की नौ वर्ष पूर्व अगवा करके हत्या कर दी गई थी। उनका शव बाराबंकी में मिला था। लुटेरे भी पकड़े गए थे और उन्हें सजा हुई थी।