लखनऊ में एक माल के मैनेजर से 50 लाख की रंगदारी मांगना पड़ा महंगा, पुलिस की हिरासत में तीनों आरोपित

लखनऊ में एक माल के आपरेशन मैनेजर से 50 लाख मांगना तीन बदमाशों को महंगा पड़ गया। गोमतीनगर पुलिस ने गुरुवार को तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान विपुलखंड निवासी मनोज प्रयागराज निवासी अरविंद कुशीनगर निवासी शैलेश के रूप में हुई है।

 

लखनऊ,  गोमतीनगर पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों ने फन माल का संचालन करने वाली कंपनी के मैनेजर से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगी थी। गोमतीनगर थाने में इसकी एफआइआर दर्ज कराई गई थी।

एसीपी श्वेता श्रीवास्तव के मुताबिक, आरोपितों ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को एनओसी दिलाने का झांसा देकर कंपनी के मैनेजर को बातो में फंसाया था। छानबीन में विपुलखंड निवासी मनोज कुमार गोयल, प्रयागराज निवासी अरविंद कुमार राय, कुशीनगर निवासी शैलेश जायसवाल का नाम सामने आया। तीनों के खिलाफ एक माल के ई-सिटी इंटरटेनमेंट के आपरेशन मैनेजर विकल्प सक्सेना ने एफआइआर दर्ज कराई थी।

आरोप है कि माल परिसर के विस्तार के लिए विकल्प ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में आवेदन किया था। इसके बाद से आरोपित सक्रिय थे और बोर्ड को कानूनी पत्र भेजकर परियोजना पर सवाल उठाया था। बाद में विकल्प से रुपये भी वसूले और रंगदारी मांग रहे थे। विकल्प ने एक आरोपित अरविंद के खाते में 21 हजार रुपये भी भेजे थे। पड़ताल में पुलिस ने बैंक खाते का ब्यौरा निकाला तो वसूली की पुष्टि हुई। कई दिनों से पुलिस तीनों की तलाश कर रही थी, जिन्हें दबोच लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *