अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई 31 अगस्त से पूर्व विहित प्राधिकारियों ने अवैध निर्माण को सील करने के आदेश दिए थे उसी क्रम में यह कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई जानकीपुरम हजरतगंज कुर्सी रोड फैजाबाद बीकेटी में की गई।
लखनऊ, लविप्रा उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के आदेश पर राजधानी में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई अलग-अलग जोन में मंगलवार को भी जारी रही। 31 अगस्त से पूर्व विहित प्राधिकारियों ने अवैध निर्माण को सील करने के आदेश दिए थे, उसी क्रम में यह कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई जानकीपुरम, हजरतगंज, कुर्सी रोड, फैजाबाद, बीकेटी में सील की कार्रवाई की गई। लविप्रा में जोन पांच के अधिशासी अभियन्ता के.के. बंसला द्वारा बताया गया कि मुकेश गुप्ता व अन्य द्वारा भवन संख्या 2/912, सेक्टर-एच, जानकीपुरम, कुर्सी रोड को सील किया गया।
वहीं वाणी इण्टरप्राइजेज के नाम से व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा था। बंसला द्वारा बताया गया कि सेन्ट मेरी पाॅलीक्लीनिक द्वारा खसरा संख्या 12/3 एवं 13, ग्राम जाहिदपुर, गौराबाद, गुडम्बा, कुुर्सी रोड, 100 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध निर्माण किया जा रहा था। इसी तरह मोअज्जम व अन्य द्वारा ग्राम बसहा, कुुर्सी रोड, लखनऊ पर सहायक अभियन्ता एन.एस. शाक्य द्वारा प्राधिकरण व क्षेत्रीय पुलिस बल के सहायता से परिसर को सील किया गया। बृजेश सिद्दीकी व अन्य द्वारा कोहिनूर सिटी, बीकेटी में अनाधिकृत निर्माण को ध्वस्त किए जाने के आदेश पारित किये गये थे। उक्त क्रम में ध्वस्त किया गया।
अधिशासी अभियंता कमल जीत सिंह ने बताया कि भावना सिंह द्वारा भूखण्ड संख्या 5 व 6, हबीउल्लाह स्टेट, पर स्वीकृत मानचित्र के विपरीत अवैध निर्माण किया जा रहा था। विहित प्राधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने बताया गया कि फैजाबाद रोड पर आनंद लोक कॉलोनी में भूखंड संख्या 152 पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराये अवैध निर्माण को सील कराया गया है। जोन-एक के अधिशासी अभियन्ता अवनीन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में सील कराया गया।
वहीं मैसेज रोपवे इंफ्रा प्रोजेक्ट द्वारा ग्राम लौलाई में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध निर्माण को भी ध्वस्त किया गया। वहीं सिराज इकबाल द्वारा 120/21, बेलदारी लेन, लालबाग, में किए गए अवैध निर्माण को सील किया गया।
प्रवर्तन, जोन-तीन के अधिशासी अभियन्ता दिवाकर त्रिपाठी के नेतृत्व में सुलेमान ग्राम-गहरवारा, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर अवैध निर्माण को सील किया गया। वहीं एस.आर. लोधी (पार्ट प्रथम, पार्ट द्वितीय, पार्ट तृतीय एवं पार्ट चतुर्थ)के अवैध निर्माण को सील किया गया।