लखनऊ में कोरोना वायरस का प्रकोप, 3759 नए पॉजिटिव-13 की मौत.

लखनऊ में कुल 148346 मरीज कोरोना को मात देकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए गए। उधर 46596 संक्रमित मरीज अभी भी सक्रिय हैं। अब तक लखनऊ में 1726 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।

 

लखनऊ,  राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस का प्रकोप छाया हुआ है। बुधवार को 3759 रोगी पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 6 हजार से ज्यादा स्वस्थ्य हुए। वहीं, 13 मरीजों की वायरस ने जान ले ली। अब तक राजधानी में कुल 148346 मरीज कोरोना को मात देकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए गए। उधर, 46596 संक्रमित मरीज अभी भी सक्रिय हैं। अब तक लखनऊ में 1726 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। बता दें, बीते दिन यानी मंगलवार को 4437 रोगी पॉजिटिव पाए गए थे, जबकि 39 मरीजों की वायरस से मौत हो गई थी।

मौतों के आंकड़ों में उतार चढ़ाव बरकरार: बता दें, बीते दिन सोमवार को 4566 लोग संक्रमण की चपेट में आए। ठीक एक दिन पहले (रविवार को) 14 मौतें और शनिवार को 42 मौते दर्ज की गईं थी। डॉक्टरों के अनुसार लोहिया, पीजीआई, केजीएमयू, एरा, लोकबंधु समेत दूसरे अस्पतालों में बड़े पैमाने में आईसीयू-वेंटिलेटर और हाई डिपेंडेंसिव यूनिट में मरीज भर्ती किए गए हैं। 30 प्रतिशत ऐसे मरीज हैं जो पहले से किसी ने किसी गंभीर बीमारी की चपेट में हैं।

लखीमपुर में 19 संक्रमित मरीजों के मिलने के साथ ही आंकड़ा 300 के पास पहुंचा: पलिया क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर से बढऩे लगी है। मंगलवार को सात संक्रमित मिलने के बाद बुधवार को यह संख्या बढ़कर 19 पहुंच गई। पलिया में अब करीब 300 कोरोना संक्रमित केस हो गए हैं। बुधवार को मिले कोरोना संक्रमितों की मिली रिपोर्ट में शामिल एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी है। जिनकापरिजन अंतिम संस्कार भी कर चुके हैं। आज इनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इसके साथ ही 51 वर्षीय व्यक्ति की 21 अप्रैल को जांच कराई गई थी जिनकी रिपोर्ट अब आई है लेकिन वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। वह काफी देर तक अस्पताल में संबंधित जानकारीहासिल करने के लिए भटकते रहे। लगातार निकल रहे संक्रमितों से पलिया इलाके में अब एक्टिव केसों का आंकड़ा लगभग तीन सौ तक पहुंच गया है। इससे लोगों में दहशत बढ़ती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *