लखनऊ में 45 दिनों बाद 550 से भी कम यानि सिर्फ 525 संक्रमित पाए गए। जबकि 20 मरीजों की वायरस ने जान ले ली। अब तक 2246 की वायरस ने जान ली है। जबकि 11045 संक्रमित अभी भी सक्रिय हैं।
लखनऊ, प्रदेश में लॉकडाउन के बाद से ही लखनऊ में कोरोना संक्रमण पर शिकंजा कस रहा है। मगर मौतें अब भी बेकाबू हैं। रविवार को राजधानी लखनऊ में 45 दिनों बाद 550 से भी कम यानि सिर्फ 525 संक्रमित पाए गए। जबकि 20 मरीजों की वायरस ने जान ले ली। वहीं, 1944 संक्रमित स्वस्थ हुए। एक दिन पहले शनिवार को भी 617 लोग ही संक्रमित हुए थे। जबकि 12 मरीजों की मौत हुई थी।
लगातार स्वस्थ हो रहे लोगों की संख्या बढ़ने से अब सक्रिय मरीज 11045 रह गए हैं। जबकि चार हफ्ते पहले तक सक्रिय मरीजों की संख्या लखनऊ में 60 हजार के करीब पहुंच चुकी थी। इस लिहाज से चार हफ्ते में भारी गिरावट सक्रिय मरीजों की संख्या में दर्ज की गई है। हालांकि, मौतों में कमी नहीं आने से स्वास्थ्य विभाग के सामने चुनौती बरकरार है। अब लखनऊ में कुल 2246 मौतें हो चुकी हैं।
अब तक 2246 की वायरस ने ली जान: कोरोना वायरस ने राजधानी में अब तक 2246 लोगों मौत के घाट उतार दिया है। हालांकि, 220453 लोग वायरस को मात देकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 11045 संक्रमित अभी भी सक्रिय हैं।
मई के आंकड़ें
तारीख – संक्रमित – मौत
1 मई – 3125 – 34
2 मई – 3342 – 25
3 मई – 3058 – 26
4 मई – 2407 – 22
5 मई – 3004 – 38
6 मई – 1865 – 65
7 मई – 1982 – 25
8 मई – 2179 – 38
9 मई – 1436 – 26
11 मई – 1154 – 23
12 मई – 916 – 23
13 मई – 856 – 35
14 मई – 900- 21
15 मई – 617- 12
16 मई – 525 -20