प्रापर्टी डीलर की कार से बरामद रुपये एफएसटी की टीम ने जांच कर इनकम टैक्स विभाग के किया सिपुर्द। गुरुवार देर रात इंस्पेक्टर चिनहट घनश्यामणि त्रिपाठी पुलिस बल के साथ आचार सहिंता के मद्देनजर चेकिंग कर रहे थे।
लखनऊ, अयोध्या हाई-वे पर चिनहट पुलिस ने चेकिंग के दौरान प्रापर्टी डीलर उर्मिल कुमार सिंह की एक्सयूवी कार में तलाशी के दौरान 12 लाख रुपये बरामद किया। पुलिस ने रुपये जब्त कर फ्लाइंग स्क्वायड को सूचना दी। फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने जांच के बाद रुपया सीज कर दिया और इनकम टैक्स विभाग की टीम के सिपुर्द कर दिया।
एडीसीपी पूर्वी सैय्यद मोहम्मद कासिम आब्दी ने बताया कि गुरुवार देर रात इंस्पेक्टर चिनहट घनश्यामणि त्रिपाठी पुलिस बल के साथ आचार सहिंता के मद्देनजर चेकिंग कर रहे थे। इस बीच अपट्रान चौकी इलाके में नेडा मोड़ के पास अयोध्या हाई-वे पर एक एक्सयूवी कार आ रही थी। कार को रोककर चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान कार के डैश बोर्ड में 12 लाख रुपये रखे मिले। पुलिस की पूछताछ में कार सवार ने बताया कि वह गाजीपुर के संजयगांधी पुरम में रहने वाले उर्मिल कुमार सिंह हैं। उन्होंने बताया कि वह प्रापर्टी डीलिंग का काम करते हैं पर रुपयों के बारे में जानकारी और दस्तावेज नहीं दे सके।
आचार संहिता के दौरान इतनी रकम लेकर चलना प्रतिबंधित है। इस लिए रुपये जब्त तक फ्लाइंग स्क्वायड टीम को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही बीकेटी क्षेत्र के एफएसटी-20 के मजिस्ट्रेट मनुदेव टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने जांच के बाद रुपया सीज कर दिया। इसके बाद इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी। इनकम टैक्स विभाग की टीम रुपयों के बारे में जांच कर रही है।