लखनऊ में फ्लैट पाने का सुनहरा मौका, एलडीए ने इन योजनाएं में खोला पंजीकरण; देखें रेट लिस्ट

लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) के 26 अपार्टमेंट में फ्लैट अभी खाली बचे हैं। प्राधिकरण के पास 23 लाख रुपये से लेकर पौने दो करोड़ के फ्लैट उपलब्ध हैं। एक बार फिर लविप्रा ने इसको लेकर कवायद तेज कर दी है।

 

लखनऊ । लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) के 26 अपार्टमेंट में फ्लैट अभी खाली बचे हैं। प्राधिकरण के पास 23 लाख रुपये से लेकर पौने दो करोड़ के फ्लैट उपलब्ध हैं। एक बार फिर लविप्रा ने इसको लेकर कवायद तेज कर दी है। अलग अलग योजना में सैकड़ों फ्लैट कुल बचे हैं, इन्हें बेचकर लविप्रा अपना फंसा हुआ कई सौ करोड़ निकालना चाहता है तो कई खरीददारों के लिए प्राधिकरण बेहतर विकल्प दे रहा है। 12 फीसद फ्री होल्ड जोड़कर अनूमानित विक्रय मूल्य जोड़कर कीमत जारी की है। वहीं पांच फीसद पंजीकरण धनराशि जारी की है।

कुछ इस तरह रेट लिस्ट किया जारी

  • रश्मि लोक शारदा नगर :
  • एक बीएचके कीमत 48,91,762 रुपये, सुपर एरिया 92.45 वर्ग मी.
  • टू बीएचके कीमत 57,10,628 रुपये, सुपर एरिया 107.4 वर्ग मी.
  • थ्री बीएचके टाइप ए 72,86,287 रुपये, सुपर एरिया 137.7 वर्ग मी.
  • थ्री बीएचके टाइप बी 73,38,165 रुपये, सुपर एरिया 138.7 वर्ग मी.

ऐशबाग हाईट्स नियम ईदगाह ऐशबाग

  • फोर बीएचके की कीमत 1,20,94,866 रुपये, सुपर एरिया 208.16 वर्ग मी.
  • थ्री बीएचके टाइप ए 74,16,848रुपये, सुपर एरिया 140.48 वर्ग मी.
  • टू बीएचके टाइप बी 5,88,42,96 रुपये, सुपर एरिया 111.47 वर्ग मी.
  • थ्री बीएचके टाइप सी 5,58,964 रुपये, सुपर एरिया 105.80 वर्ग मी.

पंचशील आश्रय थ्री सेक्टर थ्री जानकीपुरम योजना :

आश्रय थ्री की कीमत 13,06,922 रुपये, सुपर एरिया 30.40 वर्ग मी.

सृष्टि अपार्टमेंट सेक्टर जे जानकीपुरम:

  • वन बीएचके टाइप सी की कीमत 2823,725 रुपये, सुपर एरिया 64.5 वर्ग मी.
  • टू बीएचके टाइप बी वन की कीमत 46,33,938 रुपये, सुपर एरिया 105.85 वर्ग मी.
  • टू बीएचके टाइप बी टू वन की कीमत 4,78,4,293 रुपये, सुपर एरिया 109.30 वर्ग मीटर
  • टू बीएचके टाइप ए वन, की कीमत 5,615,750 रुपये, सुपर एरिया 128.28 वर्ग मीटर
  • थ्री बीएचके टाइप ए टू, 5,714,967 रुपये, सुपर एरिया 130.56 वर्ग मी.

सगर अपार्टमेंट जानकीपुरम सेक्टर जे :

  • थ्री बीएचके केदान टावर की कीमत 51,93,953 रुपये, सुपर एरिया 148.64 वर्ग मी.
  • थ्री बीएचके बहार टावर की कीमत 51,93,953 रुपये, सुपर एरिया 148.64 वर्ग मी.
  • थ्री बीएचके बसंत टावर की कीमत 51,93,953 रुपये, सुपर एरिया 148.64 वर्ग मी.
  • फोर बीएचके पूर्वी टावर की कीमत 61,68,714 रुपये, सुपर एरिया 174.64 वर्ग मी.
  • फोर बीएचके मलहार टावर की कीमत 61,68,714 रुपये, सुपर एरिया 174.64 वर्ग मी.

दीपशिखा अपार्टमेंट, कानपुर रोड, सेक्टर ओ मानसरोवर योजना

  • टू बीएचके टाइप ए की कीमत 4,049,798 रुपये, सुपर एरिया 103.18 वर्ग मी.
  • वन बीएचके बी की कीमत 28,29,541 रुपये, सुपर एरिया 72.2 वर्ग मी
  • थ्री बीएचके सी की कीमत 5,026,801 रुपये, सुपर एरिया 127.96 वर्ग मी.
  • थ्री बीएचके डी की कीमत 4824,282 रुपये, सुपर एरिया 122.83 वर्ग मी
  • वन बीएचके ई की कीमत 3,39,199 रुपये, सुपर एरिया 77.53 वर्ग मी.

नब्बे फीसद फ्लैट बिक चुके हैं। प्राधिकरण ने एक बार फिर दीपावली से पहले आवंटियों के लिए फ्लैट बुक कराने की योजना निकाली है। गोमती नगर में सरयू, पारिजात, पंचशील और सीजी सिटी में फ्लैट कुछ बचे हैं। 31 अक्टूबर के बाद गोमती नगर के फ्लैटों में संपत्तियों की दरें मान्य की गई है और आगे इनके दामों में कुछ बढ़ोत्तरी को लेकर इशारा प्राधिकरण की तरफ से किया गया है। वहीं आवेदनकर्ताओं को 31 दिसंबर 2021 तक नि:शुल्क आवेदन पत्र मुहैया करा रहा है।

लविप्रा उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि अपार्टमेंट से जुड़ी समस्त जानकारी इच्छुक व्यक्ति लविप्रा की वेबसाइट www.lda.online.com पर कर सकता है। गोमती नगर सरयू अपार्टमेंट में थ्री बीएचके टाइप ए, थ्री बीएचके टाइप बी, थ्री बीएचके टाइप सी सर्वेंट, फोर बीएचके टाइप जी, फोर बीएचके टाइप एफ उपलब्ध है। विक्रांत खंड स्थित पारिजात अपार्टमेंट थ्री बीएचके बी वन, थ्री बीएचके टू, थ्री बीएचके स्ट्डी,पंचशील अपार्टमेंट में टू बीएचके स्ट्डी व टू बीएचके के अलावा सीजी सिटी एलजी वन, एलजी टू और एलजी थ्री में फ्लैट उपलब्ध है। इसके अलावा समाजवादी लोहिया इंक्लेव देवपुर पारा, ऐशबाग हाइट्स, पंचशील आश्रय थ्री, सृष्टि, स्मृति अपार्टमेंट, जनेश्वर इन्क्लेव जानकीपुरम, अलीगंज स्थित अनुभूति अपार्टमेंट, सृजन अपार्टमेंट, सोपान इन्क्लेव, पूर्वा अपार्टमेंट, श्रवण अपार्टमेंट, अश्लेषा, भरणी सलेमपुर, मृगशिर अपार्टमेंट, फाल्गुनी अपार्टमेंट, आद्रा अपार्टमेंट अपार्टमेंट और रश्मि लोक अपार्टमेंट में फ्लैट खाली हैं। यह योजना पहले आओ पहले पाओ के अंतर्गत बुक किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *