लखनऊ में समिट बिल्डिंग में बार के बाहर नशे में धुत युवती ने युवक की सैंडल और लात-घूंसे से पिटाई कर दी। इसस दौरान वहां खड़े लोग मूकदर्शक बने रहे। बार के बाउंसर ने युवक को युवतियों से बचाकर रूम में पहुंचाया।
लखनऊ, विभूतिखंड समिट बिल्डिंग स्थित अनप्लगड बार में युवक और युवतियों के बीच लात-घूंसे चले। झगड़े के दौरान काफी लोग मौजूद थे लेकिन किसी ने छुड़ाने की कोशिश नहीं की। दस मिनट तक युवतियां एक दूसरे के बाल पकड़ कर मारपीट करती रहीं। गुरुवार को हुई घटना की विभूतिखंड पुलिस को भनक तक नहीं लग सकी। शुक्रवार देर रात झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है।
युवती के साथ एक अन्य युवती भी वीडियो में दिखाई दे रही है। जो युवती को रोकने का प्रयास कर रही है लेकिन युवती-युवक को धोती ही जा रही है। विभूतिखंड पुलिस का कहना है कि मामले की शिकायत नहीं मिली है। वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है।
इंस्पेक्टर डा. आशीष मिश्रा का कहना है कि मामला गुरुवार देररात का है। वीडियो वायरल होने के बाद संज्ञान लिया गया है। घटना के समय पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली थी। बिल्डिंग के सीसी फुटेज व वायरल वीडियो के आधार पर युवक-युवतियों की तलाश की जा रही है। बार के बाउंसरों से पूछताछ की गई है। वीडियो में युवक व युवतियां नशे में दिखाई दे रहे हैं।
ये कोई पहला मामला नहीं है समिट बिल्डिंग में आए दिन नशे में युवक-युवतियों में मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं। समिट बिल्डिंग में सिनेपोलिस पुलिस चौकी स्थानांतरित की गई है। इसके बावजूद पुलिस को घटना के बारे में पता नहीं लग सका। समिट बिल्डिंग में पिछले दो माह में एक दर्जन से अधिक मारपीट व हंगामे की घटनाएं प्रकाश में आ चुकी हैं। कई मामलों में मुकदमा भी दर्ज किया गया, लेकिन कई कोई कार्यवाही नहीं की गई।