उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना एकबार फिर तेजी पकड़ रहा है। लामार्टीनियर के बाद कैथेड्रल और डीपीएस के बच्चे भी संक्रमण की चपेट में आ गए थे। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में अब मिलेनियम पब्लिक स्कूल के दो बच्चे संक्रमित हुए हैं।
लखनऊ । मई आते-आते कोरोना के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है। शुक्रवार को दो छात्र समेत 21 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने छात्रों के कांटेक्ट में आए 82 लोगों के नमूने लिए हैं। जिनकी रिपोर्ट शनिवार को आएगी। स्कूल को दो दिन के लिए बंद करने का आदेश है।
कोरोना बड़ों को ही नहीं, बच्चों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। इससे पहले लामार्टीनियर में दो छात्राएं संक्रमण की चपेट में आ चुकी हैं। इसके बाद कैथेड्रल और डीपीएस के बच्चे संक्रमण की चपेट में आ गए थे। अब आशियाना स्थित मिलेनियम पब्लिक स्कूल के दो बच्चे संक्रमण की जद में आ गए हैं। दोनों बच्चे सगे भाई हैं। पीजीआई परिसर में रहते हैं। डिप्टी सीएमओ डा. मिलिंद वर्धन व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी योगेश रघुवंशी के नेतृत्व में टीम स्कूल पहुंची। संक्रमित बच्चों के संपर्क में आने वालों की जांच कराई गई। इसमें बच्चों संग शिक्षक व कर्मचारी शामिल हैं। कुल 21 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 13 मरीजों ने वायरस को मात देने में कामयाबी हासिल की हे।
गाइडलाइन जारी : सीएमओ डा. मनोज अग्रवाल ने बढ़ते मामले को देखते हुए गाइडलाइन जारी की है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच कराने की बात कही है। संक्रमण से बचाव की बारी आने पर बच्चों को वैक्सीन जरूर लगवाएं। स्कूलों में लगातार वैक्सीन शिविर लगाए जा रहे हैं। वैक्सीन का सेहत पर कोई भी दुष्प्रभाव नहीं है। मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें। भीड़-भाड़ वाले इलाके में न जाएं।
कहां कितने मरीज मिले
- अलीगंज 6
- इंदिरानगर 4
- आलमबाग 3
- चिनहट 2
- कैसरबाग 2
- सरोजनीनगर 2
- ऐशबाग 1
- सिलवर जुबली 1