लखनऊ में मेदांता की नर्स के पैर व हाथ की हड्डी टूटी मिली, पीठ पर भी गंभीर चोट-हत्‍या का मुकदमा दर्ज

लखनऊ में अवध शिल्प स्थित भागीरथी एन्क्लेव में सोमवार को मेदांता अस्पताल की नर्स राशि का शव मिला था। मृतक राशि के पिता राजेश ने मंगलवार को सुशांत गोल्फ सिटी थाने में बेटी की हत्या की एफआइआर दर्ज कराई है।

 

लखनऊ,  अवध शिल्प स्थित भागीरथी एन्क्लेव में मेदांता अस्पताल की नर्स राशि का शव मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया है। राशि के पिता राजेश ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में बेटी की हत्या की एफआइआर दर्ज कराई है। राजेश का कहना है कि उन्हें बेटी की मौत हादसा प्रतीत नहीं हो रही, उसकी हत्या की गई है। एडीसीपी साउथ राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक तहरीर के आधार पर एफआइआर दर्ज की गई है। विवेचना की जा रही है। काल डिटेल खंगाले गए हैं। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

भरतपुरी आलमबाग के राजेश का कहना है कि उनकी बेटी 21 जुलाई को मेदांता अस्पताल में स्टाफ नर्स के तौर पर नियुक्त हुई थी। सोमवार को सुबह आठ बजे वह हुसड़िया स्थित हास्टल से मेदांता अस्पताल के लिए निकली थी। अस्पताल में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक उसकी ट्रेनिंग चलती है।

सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे उन्हें आलमबाग पुलिस ने सूचना दी कि आपकी बेटी के साथ दुर्घटना हो गई है। आप सुशांत गोल्फ सिटी थाने पहुंचिए। राजेश जब थाने पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि राशि की मौत हो गई है और शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया है। राजेश के मुताबिक उन्हें आशंका है कि उनकी बेटी की मौत दुर्घटना नहीं है, उसकी हत्या की गई है। पुलिस इसकी निष्पक्ष जांच करे।

पीड़ित ने घटना स्थल, मेदांता अस्पताल का सीसी कैमरा फुटेज खंगालने और मोबाइल की जांच करने की मांग भी की है। उधर, मंगलवार को तीन डाक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया। इस दौरान राशि के दोनों पैर व हाथ की हड्डी टूटी मिली। इसके अलावा पीठ पर गंभीर चोट मिली। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अध्ययन कर रही है।

उठ रहे हैं कई सवाल : राशि की मौत संदिग्ध हालात में हुई है। इसको लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं। राशि का कुर्ता फटा था। 4वें तल पर उसकी चप्पल थी। अब सवाल ये है कि राशि वहां करने क्या गई थी? जब मेदांता अस्पताल में शाम पांच बजे तक उसकी ट्रेनिंग थी तो फिर वह भागीरथी एन्क्लेव क्यों गई? सुरक्षाकर्मियों ने उससे पूछताछ क्यों नहीं की? वह टावर नंबर आठ में ही क्यों गई, जब वहां कोई रहता ही नहीं है? क्या राशि को किसी ने वहां बुलाया था? क्या वहां पहले से कोई व्यक्ति मौजूद था? राशि के पास दो मोबाइल कहां से आए? इन सभी सवालों के जवाब पुलिस तलाश रही है।

भागीरथी एन्क्लेव के बेसमेंट में सोमवार को दिन में राजेश प्रसाद की बेटी राशि का लहूलुहान शव मिला था। राशि ने एरा मेडिकल कालेज से नर्सिंग की पढ़ाई की थी। वह दोपहर 12 बजे सीसी फुटेज में लिफ्ट के जरिए 14वें तल पर जाती दिखी थी। राशि ने कंधे पर बैग टांग रखा था और मास्क लगाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *