लखनऊ में सर्राफ का जेवरों से भरा बैग लेकर भागे बदमाश। बैग में सोने-चांदी के 15 लाख के जेवर और डेढ़ लाख की नकदी भी थी। दुबग्गा के बेगरिया में ज्वैलर्स की दुकान में दो बदमाशों ने की वारदात।
लखनऊ, आवाज़ ~ ए ~ लखनऊ । त्योहारी सीजन में शहर में लुटेरों और चोरों का आतंक है और सुरक्षा के मद्देनजर कोई सटीक बंदोबस्त नहीं हैं। बेखौफ बदमाशों ने एक हफ्ते ने तीसरी लूट की वारदात को अंजाम दिया। बुधवार दोपहर दुबग्गा के बेगरिया में सोने-चांदी की दुकान खोलने पहुंचे सर्राफ मुन्ना लाल मिश्रा का जेवर और रुपयों से भरा बैग लेकर बाइक सवार दो बदमाश भाग निकले। बैग में करीब 15 लाख रुपये कीमत के जेवर और डेढ़ लाख की नकदी थी। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण घटना के राजफाश के लिए साक्ष्य जुटाए। पुलिस बदमाशों की तलाश में घटनास्थल के आस पास और मुख्य मार्ग पर लगे सीसी कैमरों की पड़ताल कर रही है।
दुकान खोलते समय छीना बैगबेगरिया में रहने वाले मुन्ना लाल मिश्रा की घर के पास ही बालाजी ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। मुन्ना लाल ने बताया कि बुधवार दोपहर वह दुकान खोलने के पहुंचे। बाइक बाहर खड़ी कर दुकान खोल रहे थे। उनके एक हाथ में जेवरों से भरा बैग था। उसमें करीब डेढ़ लाख की नकदी भी थी। इस बीच पीछे से एक बदमाश आया वह बैग लेकर भाग निकला। शोर मचाते हुए बदमाश का पीछा किया पर वह कुछ दूर पर बाइक स्टार्ट किए खड़े अपने साथी के साथ भाग निकला।
तलाश में पुलिस की चार टीमें लगीं घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना पर इंस्पेक्टर दुबग्गा, एसीपी काकोरी अनिद्य विक्रम सिंह ने मौके पर पहुंच कर पड़ताल की। बदमाशों से संबंधित साक्ष्य जुटाए। एसीपी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की तलाश में क्राइम टीम समेत पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं।