आचार संहिता लगने के बाद पुलिस कमिश्नरेट अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान चलाने लगी है। वहीं शराब तस्करों और माफियाओं को चिन्हित कर अब पुलिस उन्हें जिला बदर करने की कार्रवाई भी शुरू करने जा रही है।
लखनऊ, आचार संहिता लगने के बाद पुलिस कमिश्नरेट अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान चलाने लगी है। वहीं, शराब तस्करों और माफियाओं को चिन्हित कर अब पुलिस उन्हें जिला बदर करने की कार्रवाई भी शुरू करने जा रही है। इसके लिए जेसीपी कानून व्यवस्था पीयूष मोर्डिया ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर योजना बना ली है। वहीं, शराब की अवैध तस्करी को रोकने के लिए शहर के बाहरी इलाकों में बार्डर पर चेकिंग और चेक पोस्ट बनाए गए हैं।
शराब तस्करों के खिलाफ चले अभियान में पुलिस ने छापेमारी कर घर के अंदर शराब बना रहे बंथरा के नानमऊ में रहने वाले संजय कुमार के घर रविवार रात छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 120 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 200 लीटर लहन नष्ट कर दिया। इंस्पेक्टर अजय प्रताप सिंह ने बताया कि संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, सोमवार सुबह रहीमनगर पड़ियाना के पास से पिपहरी निवासी सहदेव को गिरफ्तार किया गया है। सहदेव के पास से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की है।
सरोजनीनगर पुलिस ने पुलिया के पास से रामधीरज को पकड़ा है। उसके पास से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने नयापुरवा के रामलखन को हरिहरपुर से पकड़ा है। रामलखन के पास से 20 लीटर कच्ची शराब मिली है। वहीं, महानगर पुलिस ने इंद्रा ब्रिज के पास से झोपड़पट्टी में रहने वाले रजत कश्यप को पांच लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा है। जबकि, तालकटोरा पुलिस ने एफसीआइ गोदाम के पास सहने वाले मो. तजम्मुल को दरियापुर के पास से दबोचा है। उसके पास से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है।
चेकिंग के लिए यहां लगाई गईं टीमें
- सीतापुर रोड इटौंजा टोल प्लाजा के पास
- फैजाबाद रोड बीबीडी नहर
- मोहान रोड घुरघुरी तालाब के आगे लखनऊ की सीमा पर
- हरदोई रोड महिलाबाद
- कानपुर रोड बनी पुल
- रायबरेली रोड टोल प्लाजा के पास