विभूतिखंड इंस्पेक्टर चंद्रशेखर सिंह के मुताबिक इंदिरानगर मानस इंक्लेव निवासी नितिन मिश्रा एक निजी न्यूज चैनल के विज्ञापन विभाग में कर्मचारी हैं। उन्होंने बताया कि वैभव खंड स्थित सन हास्पिटल के मालिक एवं प्रबंधक अखिलेश पांडेय के बुलाने पर वह सोमवार को विज्ञापन के सिलसिले में हास्पिटल गए थे।
लखनऊ, विभूतिखंड क्षेत्र के वैभव खंड में सोमवार को विज्ञापन के सिलसिले में सन हास्पिटल गए एक निजी न्यूज चैनल के कर्मचारी को हास्पिटल संचालक अखिलेश पांडेय ने कर्मचारियों संग जमकर पीट दिया। आरोप है कि न्यूज चैनल के कर्मचारी का चेन और नकदी भी लूट ली। इसके बाद बंधक बना लिया। पुलिस ने आरोपित हास्पिटल संचलाक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
विभूतिखंड इंस्पेक्टर चंद्रशेखर सिंह के मुताबिक इंदिरानगर मानस इंक्लेव निवासी नितिन मिश्रा एक निजी न्यूज चैनल के विज्ञापन विभाग में कर्मचारी हैं। उन्होंने बताया कि वैभव खंड स्थित सन हास्पिटल के मालिक एवं प्रबंधक अखिलेश पांडेय के बुलाने पर वह सोमवार को विज्ञापन के सिलसिले में हास्पिटल गए थे। वहां उनकी अखिलेश पांडेय से बात चल रही थी कि इस दौरान उन्हें फर्जी कर्मचारी बताकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध पर अस्पताल के कर्मचारियों के साथ जमकर पीटा। इसके बाद बंधक बना लिया। जान से मारने की धमकी देते हुए करीब घंठे भर तक बंधक बनाए रखा।
इस दौरान अखिलेश पांडेय और उनके कर्मचारियों ने गले में पड़ी सोने की चेन और जेब से निकाल लिए। नितिन ने बताया कि उन्होंने मामले की जानकारी किसी तरह अपने चैनल के अधिकारियों को दी। चैनल के अधिकारियों ने पुलिस कमिश्नर को मामले से अवगत कराया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। नितिन को बंधन मुक्त कराया। इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़ित नितिन मिश्रा की तहरीर पर हास्पिटल के मालिक समेत अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मारपीट, लूट, धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अखिलेश पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया।