लखनऊ में साढ़े सात लाख रुपये व जेवर संग दो ग‍िरफ्तार, असिस्टेंट कमिश्नर के फ्लैट में की थी चोरी,

चोरी के रुपयों से मुख्य आरोपित ने भाभी को लड़ाया था प्रधान का चुनाव दो अन्य फरार। सीसी फुटेज के जरिए आरोपितों की तलाश की गई। इसके बाद मुख आरोपित प्रतापगढ़ निवासी राकेश सरोज और संतोष कुमार केसरवानी को गिरफ्तार कर लिया गया।

 

लखनऊ, सेल्स टैक्स में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर तैनात रहे संजय शुक्ला के गोमतीनगर विस्तार स्थित सरयू अपार्टमेंट में हुई चोरी का पुलिस ने राजफाश किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपित समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से साढ़े सात लाख रुपये, जेवर व चोरी की रकम से खरीदे गए वाहन बरामद किए हैं।एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव के मुताबिक पांच मई की रात में आरोपितों ने संजय शुक्ला के फ्लैट नम्बर बी 3082 में चोरी की थी। आरोपित नकदी व जेवर चोरी कर ले गए थे। सीसी फुटेज के जरिए आरोपितों की तलाश की गई। इसके बाद मुख आरोपित प्रतापगढ़ निवासी राकेश सरोज और संतोष कुमार केसरवानी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में पता चला कि आरोपितों ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। गिरोह अलग अलग वाहनों से रेकी करते थे। मुख्य आरोपित राजेश ने बताया कि वह प्रतापगढ़ से लखनऊ आया था। इस दौरान उसकी नजर सरयू अपार्टमेंट पर पड़ी। काफी पेड़ पौधे देखकर उसकी आड़ में उसने रेकी की। आरोपित चप्पल व जूते उतारकर अपार्टमेंट में दाखिल हुए ताकि किसी को उनकी आहट न सुनाई दे। इसके बाद उन्होंने फ्लैट का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया था।

फ्लैट के बाहर पुराने पेपर देख बनाया निशाना : एसीपी गोमतीनगर ने बताया कि पकड़ा गया गिरोह सिर्फ फ्लैट में चोरी करता है। आरोपित जब सरयू अपार्टमेंट में घुसे तो उन्होंने संजय शुक्ला के फ्लैट के बाहर कुछ पुराने पेपर पड़ा देखा। इससे उन्होंने अंदाजा लगा लिया कि फ्लैट में कोई नहीं है। इसके बाद आरोपित फ्लैट में दाखिल हो गए। अक्सर यह गिरोह दरवाजे के बाहर गंदगी व पुराने अखबार पड़े देखकर फ्लैट को निशाना बनाता है।

नोएडा में है फ्लैट : आरोपित राकेश कई सालों से चोरी कर रहा है। इन रुपयों से उसने नोएडा में फ्लैट भी खरीदा है। इससे पहले वह नोएडा में एक फ्लैट में चोरी करते पकड़ा गया था। राकेश के भाई राजेश को हरियाणा पुलिस कुछ दिन पहले ही पकड़कर ले गई है। गिरोह चोरी के दौरान फोन का इस्तेमाल नहीं करता था। खास बात यह है कि रेकी के लिए आरोपित लग्जरी गाड़ी का इस्तेमाल करते थे। सरयू अपार्टमेंट में भी वह महंगी गाड़ी से प्रवेश किए थे। पुलिस ने लग्जरी वाहन, एक ट्रैक्टर, एक ऑटो व बाइक बरामद की है।

पीड़ित अधिकारी ने कर ली थी आत्महत्या : गौरतलब है कि चोरी की घटना के कुछ दिन बाद संजय शुक्ला ने अपने फ्लैट में खुद को गोली मार ली थी, जिनकी मौत हो गई थी। प्रारंभिक छानबीन में पता चला कि पत्नी से विवाद के बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली थी। संजय शुक्ला वाराणसी में तैनात थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *