LDA ने तेरह अवैध बिल्डरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने के आदेश दिए हैं। एलडीए के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के आदेश पर मोहनलालगंज गोसाईगंज असंल पीजीआइ सुशांत गोल्फ सिटी के पास 162 बीघे पर हो रही प्लाटिंग को धवस्त किया जाएगा।
लखनऊ । लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) ने तेरह अवैध बिल्डरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने के आदेश दिए हैं। लविप्रा उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के आदेश पर विहित प्राधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने मोहनलालगंज, गोसाईगंज, असंल पीजीआइ, सुशांत गोल्फ सिटी के पास 162 बीघे पर हो रही प्लाटिंग को धवस्त करने के आदेश दिए हैं। वहीं, अन्य जोन में भी उपाध्यक्ष द्वारा दिए गए निर्देश का पालन जल्द दिखेगा। उधर, गोमती नगर जोन एक में स्थित भूखंड संख्या 1/4 विकल्प खंड में किए गए अवैध निर्माण को सीज किए जाने के आदेश दिए गए। अधिशासी अभियंता अवनींद्र कुमार सिंह ने चल रहे अवैध ऑटोमोबाइल्स को सील कर दिया।
विहित प्राधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पिंकू शुक्ला द्वारा मोहनलालगंज के मौजा में ढाई बीघे में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। अविचल निदेशक स्पेसिबल इन्फ्रा एलएलप कंपनी द्वारा 6290 वर्गमीटर भूखंड पर 15 भूखंड काटकर प्लाटिंग की गई, नागेंद्र यादव व भरत बाधवानी की पांच बीघे में अवैध प्लाटिंग, विनोद गौतम व मुकेश की चार बीघे में अनाधिकृत प्लाटिंग, अंशमान सिंह व बाबी तिवारी की 25 बीघे में अवैध प्लाटिंग, सुशांत गोल्फ सिटी में राम गोपाल, कैलाशनाथ शुक्ला व लल्लूराम द्वारा डेढ़ बीघे, सरस्वती देवी, आइबी तिवारी, राज चौधरी व ललित शुक्ला ने पांच बीघे में अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई हुई।
वहीं, असंल पीजीआइ के पास राम उजागर, राम सुमरिन, आनंद कुमार द्वारा करीब 1330 हेक्टेअर की भूमि पर अवैध प्लटिंग, चंद्रशेखर सिंह व रवि प्रताप ने 5500 वर्ग मी में अवैध प्लाटिंग व अमित यादव ने चार बीघे में प्लाट काट रखे थे। इसी तरह करन सिंह ने 40 बीघे, विकास वर्मा ने 15 बीघे और बृजेश वर्मा, रवि सिंह व गोपाल वर्मा ने 55 बीघे में अवैध प्लाटिंग कर रहे थे। सभी अवैध प्लाटिंग को बहुत जल्द ध्वस्त किया जाएगा। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।