एसटीएफ ने बुधवार को जानकीपुरम साठ फिटा रोड के पास से विनय और उसके भाई रवि यादव को दबोच लिया। पूछताछ में विनय ने बताया कि उसने अपने नाम पर मेडिकल गैस एजेंसी का लाइसेंस लिया है और वर्ष 2015 से वह आक्सीजन की सप्लाई कर रहा है।
लखनऊ, एसटीएफ ने आक्सीजन सिलिंडर की कालाबाजारी करने वाले सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से 40 आक्सीजन सिलिंडर बरामद किए है। आरोपित लोगों को महंगे दाम पर सिलिंडर बेचते थे। एसटीएफ के मुताबिक आरोपितों ने अस्पतालों के लेटर पैड का इस्तेमाल कर बाराबंकी के जय रीफिलिंग सेंटर से सिलिंडर भरवाए थे।
एसटीएफ ने बुधवार को जानकीपुरम साठ फिटा रोड के पास से विनय और उसके भाई रवि यादव को दबोच लिया। पूछताछ में विनय ने बताया कि उसने अपने नाम पर मेडिकल गैस एजेंसी का लाइसेंस लिया है और वर्ष 2015 से वह आक्सीजन की सप्लाई कर रहा है। आक्सीजन सप्लाई के दौरान विभिन्न निजी अस्पतालों के कर्मचारियों से उसकी घनिष्ठता हो गई थी। कर्मचारियों की मदद से वह अस्पताल के लेटर पैड का इस्तेमाल करता था। इसके बाद अलग-अलग अस्पतालों में आक्सीजन भिजवाने के नाम पर प्लांट से सिलिंडर भरवा लेता था।
छानबीन में पता चला कि बुधवार को भी दोनों ने लेटर पैड के माध्यम से आक्सीजन भरवाई थी। आरोपितों ने बताया कि वह मरीजों के तीमारदारों को 35 हजार रुपये में सिलिंडर मुहैया करवाते थे। आरोपितों के पास से 37 बड़े और तीन छोटे सिलिंडर और हाफ डाला वाहन बरामद किया गया है।