डीएम एवं लविप्रा उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने चंद माह पहले ही 18 मीटर की सड़कों को देने का फैसला मुख्य अभियंता लविप्रा के साथ बैठक करके तय कर दिया था। यही नहीं गांधी सेतु और भागीदारी भवन की सड़कों को भी लोक निर्माण विभाग बनाएगा।
लखनऊ, लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) अपनी 18 मीटर की सड़कों के मरम्मत व रखरखाव का काम लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) से कराएगा। अभी तक यह कवायद दोनों विभागों के बीच पत्राचार में चल रही थी। अब लविप्रा इसे आठ जून 2021 को होने वाली बोर्ड मीटिंग में ला रहा है। कुल मिलाकर तय हो गया है कि लोक निर्माण विभाग ही गोमती नगर विस्तार, जानकीपुरम एवं जानकीपुरम विस्तार की सड़कों से जुड़ा कार्य करेगा।
डीएम एवं लविप्रा उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने चंद माह पहले ही 18 मीटर की सड़कों को देने का फैसला मुख्य अभियंता लविप्रा के साथ बैठक करके तय कर दिया था। यही नहीं गांधी सेतु और भागीदारी भवन की सड़कों को भी लोक निर्माण विभाग बनाएगा, इस पर भी सहमति बन गई थी। अब लविप्रा हर चीज लिखा पढ़ी में लाना चाहता है। बता दें कि गोमती नगर विस्तार, जानकीपुरम व जानकीपुरम विस्तार अभी नगर निगम को नहीं सौंपा गया है। लविप्रा जानकीपुरम के कुछ सेक्टर व जानकीपुरम विस्तार देना चाहता है लेकिन नगर निगम सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के बाद लेने की बात कर रहा है। इसलिए सालों से चल रही कवायद अभी कागजों तक सीमित है। इसलिए लविप्रा ने सड़कों की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी को देने की तैयारी कर ली है। हर वर्ष करोड़ों रुपये सडकों के रखरखाव में खर्च होते हैं। उपाध्यक्ष के मुताबिक लविप्रा को सड़के बनाने में कोई विशेषज्ञता नहीं है, ऐसे में लोक निमाZण विभाग बेहतर सड़के बना सकता है, क्योंकि उनके पास पूरी टीम है और मूल काम यही है। उन्होंने कहा कि अब लविप्रा जो भी कालोनी विकसित करेगा, वहां की सड़के बनाने के बाद लविप्रा सड़कों के मरम्मत का कार्य इसी तरह पीडब्ल्यूडी को दे देगा।