लखनऊ विश्वविद्यालय में अब विद्यार्थी पूरे सेमेस्टर इंटर्नशिप कर सकेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसके लिए कर्मोदय योजना के नियमों में बदलाव किया है। अभी तक छात्र-छात्राओं को सिर्फ 50 दिन ही इंटर्नशिप करने का प्राविधान था।
लखनऊ, लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले फाइनल और फ्री फाइनल इयर के विद्यार्थियों को अब एक सेमेस्टर यानी छह महीने की इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। विश्वविद्यालय ने इसके लिए कर्मोदय योजना के नियमों में बदलाव कर दिया है। अभी तक सिर्फ 50 दिन की इंटर्नशिप का प्राविधान था। जल्द ही इंटर्नशिप के लिए चयनित छात्र-छात्राओं की सूची जारी की जाएगी। लवि ने अभी तक कर्मयोगी छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की थी।
इसमें चयनित विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ कार्य करने के बदले में पैसा दिया जाता है। नई शिक्षा नीति में कौशल विकास पर जोर दिया गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय ने कर्मोदय योजना के तहत इन हाउस इंटर्रशिप की भी शुरुआत कर दी गई है। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर पूनम टंडन ने बताया कि बहुत सी ऐसी कंपनियां हैं, जहां नौकरी के लिए छह महीने का कार्य अनुभव मांगा जाता है। इसी को देखते हुए अब कर्मोदय योजना में 50 दिन की जगह पूरा एक सेमेस्टर यानी छह महीने की इंटर्नशिप का मौका दिया जाएगा।
100 से ज्यादा विद्यार्थियों किया आवेदन : इनहाउस इंटर्नशिप के तहत फाइनल व फ्री फाइनल इयर के उन विद्यार्थियों को मौका दिया जाएगा जिनके 60 फीसद अंक हैं। इस बार 100 से ज्यादा विद्यार्थियों ने आवेदन किया। इनमें से मानक के अनुसार 50 विद्यार्थी अर्हता रखते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक, कुलपति ने चयन के लिए कमेटी को अनुमोदन दे दिया है। जल्द ही कमेटी चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी कर देगी।
इन विभागों मे मिलेगा कार्य करने का मौका : प्रोफेसर पूनम टंडन ने बताया कि चयनित विद्याथियों को स्किल के आधार पर कार्य करने का मौका मिलेगा। इनमें लाइब्रेरी, संस्थान से लेकर विभिन्न कार्यालय व विभाग शामिल होंगे।